जिले में 24 से 26 जनवरी तक हर्षोल्लास से मनाया जाएगा उत्तर प्रदेश दिवस
24 जनवरी को कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित होगा भव्य कार्यक्रम

अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में 24 से 26 जनवरी तक उत्तर प्रदेश मनाए जाने के लिए विभिन्न आयोजनों एवं गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए हैं।सीडीओ ने बताया कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में किया जाएगा जिसमें एमएसएमई, कृषि, चिकित्सा, खेलकूद, ओडीओपी, एमवाईएसवाई, विश्वकर्मा श्रम सम्मान, पंचायत विभाग एवं अन्य विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर मिशन शक्ति, ओडीओपी, बैंक, स्वास्थ्य, पशुपालन, उद्यान, कृषि, एनआरएलएम, कुंभ, संविधान, पर्यटन, अटल विहारी वाजपेयी शताब्दी वर्ष समेत अन्य विभागीय प्रदर्शनी एवं महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालयों के छात्रों द्वारा मार्चपास्ट रैली व अन्य गतिविधियों के साथ ही महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्टेडियम में मतदाता शपथ व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर सभी शासकीय भवनों पर ध्वजारोहण के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी नगरीय निकायों एवं पंचायती राज विभाग को 23 से 26 जनवरी तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाने एवं सभी एसडीएम व तहसीलदार को 24 से 26 जनवरी की अवधि में स्थानीय स्तर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उनके परिजनों का सम्मान करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह उपरोक्तानुसार दिवसवार गतिविधियां क्रियान्वित कर संस्कृति विभाग के पोर्टल culturalevents.in पर फोटो एवं वीडियो अपलोड करना सुनिश्चित करें।