दर्जा प्राप्त पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्योराज जीवन समेत विभिन्न गणमान्य नागरिकों ने जिलाधिकारी का नववर्ष के उपलक्ष में किया स्वागत
अलीगढ़ नव वर्ष के उपलक्ष्य में कलैक्ट्रेट में बैंड बाजों की मधुर धुनों और नारों के बीच न्यायप्रिय, लोकप्रिय, जनप्रिय जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह जी का प्रमुख समाज सेवी, युवा तुर्क नेता राजेश राज जीवन जी के अगुवाई में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई 36 बिरादरी के सैकड़ों लोगों के साथ भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्वागत से प्रफुल्लित होते हुए डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि अलीगढ़ में यह मेरी तीसरी पोस्टिंग है, अलीगढ़ बहुत खूबसूरत शहर है, यहां के लोग और भी अच्छे हैं, एक बार अगर कोई बात इन्हें बता दी जाए तो वह उस पर अमल करते हैं, यही बात है की अलीगढ़ शांतिप्रिय है, अलीगढ़ में हिंदू-मुस्लिम एकता आपस में बनी हुई है। श्योराज जीवन जी से मेरे बहुत पुराने संबंध है, आज उन्होंने और उनकी तमाम नौजवान टीम के बहनों, बुजुर्गों, युवाओं ने जो मेरा सम्मान किया है, यह सम्मान मेरा नहीं अलीगढ़ के सभी प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का सम्मान है। मैं वायदा करता हूं, मेरे घर के द्वार 24 घंटे आम जनता के लिए, गरीबों लोगों के लिए, पीड़ित लोगों के लिए खुले हुए हैं। जिनको कहीं भी न्याय नहीं मिल पा रहा हो वह मेरे पास आएं। मैं उनको उनकी सुरक्षा और उनका न्याय दिलाने के लिए संकल्पित हूं। हमारा संकल्प प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों को जनता तक पहुंचाना और जनता की समस्याओं का जो निदान कराना हैं। वह किसी पर कोई एहसान नहीं करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हैं। श्योराज जीवन एवं राजेश राज जीवन जी के साथ सभी भाइयों ने आकर नए वर्ष पर स्वागत किया है, उसके लिए आभार व्यक्त करते हुए मेरी सभी को नया वर्ष की शुभ कामनाएं हैं, आप सभी खुश रहंे, प्रसन्न रहें, बहुत तरक्की करें यह मेरी नए साल पर शुभ कामनाएं हैं।
इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रहे दर्जा प्राप्त पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री श्योराज जीवन ने कहा की अलीगढ़ में जब से इंद्र विक्रम सिंह जी जिलाधिकारी के रूप में आए हैं, हर जाति धर्म के लोगों की समस्याओं का निदान तत्काल करके उन दुखी और पीड़ित लोगों की आंखों के आंसुओं को पहुंचकर जो कार्य किए हैं, आज उसी का प्रतिफल है, कि बहुत बड़ी संख्या में आज उनके स्वागत के लिए 36 बिरादरी के लोगों ने यहां पर कड़कड़ाती और ठिठुरती हुई ठंड में एकत्रित होकर दिखा दिया है की जनता होने कितना सम्मान करती है।इस अवसर पर बहुत ही वरिष्ठ नेता मौलाना जहीर अहमद जी, शमसुल नेताजी, डॉक्टर शेरपाल सिंह जी, रामावतार सिंह, राजेंद्र निडर, श्रीमती रेखा शर्मा, श्रीमती बरखा सिंह, श्रीमती बीना शर्मा, श्रीमती बीनू शर्मा, आबिद अहमद, नरेंद्र राणा, राहुल सिंह, अशोक राणा, चंद्रपाल चमन, कमल सिंह, मनीष कुमार, शहजाद अहमद, दीपक राणा, मोहम्मद शोराब कुरैशी, मोहम्मद अयाज कुरेशी, अनवर अहमद जी, शहजाद अहमद जी, राम अवतार सिंह, नंदलाल माहेश्वरी, रिंकू सिंह, नीरज कुमार, आशीष कुमार, सत्य प्रकाश शर्मा, सत्तू पंडित, ठाकुर महेंद्र प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, प्रेमपाल सिंह, दीपक शर्मा जगदीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग फूलों की वर्षा करके और बुके देकर फूल माला पहनाकर इन्द्र विक्रम सिंह डीएम साहब का और इस शुभ अवसर पर उपस्थित एसपी सिटी मृगांग शेखर पाठक जी का भी भव्य स्वागत किया।
——