अलीगढ़

वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ ( रजि0 ) के वी पी एल सीजन 2 का 11 वा लीग मैच  वी पी एल गुप्ता रॉयल्स ने 37 रन से जीता

, राहुल वार्ष्णेय बने प्लेयर ऑफ द मैच, राज नंदन बने इलेक्ट्रिक प्लेयर ऑफ द मैच 12 वें मैच में वी पी एल गंगा शिवालिक की हुई 23 रन से जीत 

वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़ ( रजि0 ) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वी पी एल सीजन – 2 के अन्तर्गत स्थानीय धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ के क्रिकेट ग्राउंड पर 11 वे मैच में वी पी एल गुप्ता रॉयल्स और वी पी एल अमित कोल किंग्स के मध्य मुकाबला हुआ । वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ (रजि0) के सलाहकार भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार मंगलवार को वी पी एल अमित कोल किंग्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया । मैदान पर पहले बैटिंग करने उतरी वी पी एल गुप्ता रॉयल्स टीम के खिलाड़ीयों  ने 12 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर  137 रन बनाये , जिसमें  प्लेयर ऑफ द मैच रहे राहुल वार्ष्णेय  ने  6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 39 गेंदों पर शानदार 87 रन बनाए ।  उनकी इस शानदार परफॉर्मेंस के कारण उनको  प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमित कोल किंग्स टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 100 रन ही  बना पाई और 37 रन से हार गई । 12वें मैच में वी पी एल गंगा शिवालिक और वी पी एल बोनांजा टायकून टीम के मध्य हुआ । इस मैच में वी पी एल  गंगा शिवालिक 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर केवल 122 रन बनाए । वी पी एल बोनांजा टायकून टीम के बल्लेबाज 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर केवल 99 रन ही बना पाए । और इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए । खराब कप्तानी उस समय देखने को मिली जब युवा गेंदबाज लव वार्ष्णेय आधुनिक ने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी टीम के ओपनर बल्लेबाज के साथ  एक और  आक्रामक बल्लेबाज को आउट कर दिया फिर भी कप्तान ने उन्हें  दूसरा ओवर करने को नहीं बुलाया जिसके कारण गंगा शिवालिक टीम 122 रन तक पहुंच गई । जिसका खमियाजा टीम को भुगतना पड़ा  और बोनांजा टायकून टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई ।  मैच का शुभारंभ विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय, डॉ रविन्द्र वार्ष्णेय , डॉ राजीव वार्ष्णेय, डॉ सुनील वार्ष्णेय, डॉ सी पी  गुप्ता , डॉ मौसम गुप्ता , डॉ मनोरंजन वार्ष्णेय, एडवोकेट संजीव वार्ष्णेय, निर्भय गुप्ता , डॉ भारत वार्ष्णेय , डॉ सुबेक वार्ष्णेय, डॉ प्रदीप वार्ष्णेय ने अक्रूर जी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया ।
इस क्रिकेट प्रीमियर लीग वी पी एल सीजन – 2 के चौथे  मैच में वार्ष्णेय युवा संगठन महानगर अलीगढ रजि0 के  सलाहकार आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, अध्यक्ष धनंजय वार्ष्णेय ज्वेलर्स , महामंत्री मनोज गुप्ता लकी, ज्वाइंट सेक्रेट्री रोहित पीतल, कोषाध्यक्ष आकाश भैया जी, संयोजक लव वार्ष्णेय, गौरांग वार्ष्णेय स्टील ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया । विदित रहे इन सभी मैचों का सीधा प्रसारण क्रिक हीरो ऐप के जरिए जितेंद्र टी डी  के सहयोग से किया जा रहा है । सटीक निर्णय के लिए अंपायर की मुख्य भूमिका में रोहित चौधरी एवं हिमांशु चौहान ने अपना योगदान दिया ।इस अवसर पर नितिन घुट्टी,
विष्णु भैया, एडवोकेट आकाशदीप वार्ष्णेय, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, धनंजय वार्ष्णेय (भइय्यन ज्वैलर्स), मनोज गुप्ता लकी,  रोहित पीतल, आकाश भैया, गौरांग वार्ष्णेय  स्टील, लव वार्ष्णेय, अर्जुन वार्ष्णेय, अंकुश राजाजी,  हिंमाशु एन के,  राहुल सरस्वती, अतुल सायकिल, आशु गैस आदि उपस्थित रहे ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!