अलीगढ़

अलीगढ़ में देर रात दो परिवारों और पक्षों के बीच बेहद खतरनाक झड़प

इंटे-पत्थर, लाठी-डंडे ही नहीं बल्कि बंदूके और हॉकी, चाकू भी चले

अलीगढ़ में देर रात दो परिवारों और पक्षों के बीच बेहद खतरनाक झड़प हुई है. लड़ाई में सिर्फ इंटे-पत्थर, लाठी-डंडे ही नहीं बल्कि बंदूके और हॉकी, चाकू भी चले हैं. लड़ाई में दोनों ही परिवारों के लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है, किसी का सर फटा हुआ है, तो किसी को गोली लगी है और कोई ईंट से जख्मी हुआ है. बताया जा रहा है कि मस्जिद में तराबी के बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. जिसमें करीब दर्जनभर लोग लहूलुहान हुए हैं. जानकारी के अनुसार सासनीगेट थाना क्षेत्र के मौहल्ला काजीपाड़ा में गुरूवार की दोपहर को अनस और मोहसिन के बीच क्रिकेट खेलने के दौरान विवाद हुआ था. जिसे स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया.फिलहाल,संवेदनशील इलाका होने की वजह से इलाके में पुलिस फोर्स को एहतियातन बतौर तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!