देश

भारत के नए नौसेना उप प्रमुख होगे वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी

भारत सरकार ने कई हाई-प्रोफाइल नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है, जिसमें वाइस एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी को नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख के पद पर पदोन्नत करना भी शामिल है. वो अगले साल जनवरी में पदभार संभालेंगे. इस बात की जानकारी मामले से वाकिफ लोगों ने दी है. दिनेश त्रिपाठी मौजदा वक्त में पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्यरत हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख वाइस एडमिरल सू सिंह को नियुक्त किया गया है. ये दोनों ही नियुक्तियां नए साल की शुरुआत में लागू होने वाली हैं. दिनेश त्रिपाठी नौसेना क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव रखते हैं. उन्होंने पहले भारतीय नौसेना के कार्मिक प्रमुख, फ्लीट कमांडर और फ्रंट-लाइन विध्वंसक की कमान संभाली थी.

एक और उल्लेखनीय परिवर्तन में वाइस एडमिरल श्रीनिवास वेन्नम शामिल हैं, जो वर्तमान में परमाणु सुरक्षा महानिरीक्षक के रूप में कार्यरत हैं. उन्हें दक्षिणी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया गया है. ये नियुक्तियां महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में नौसेना दिवस समारोह के बीच हुई हैं, जिसमें सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिस्सा लिया था. सिंधुदुर्ग किले के ऐतिहासिक महत्व पर विचार रखते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “सिंधुदुर्ग की विजयी भूमि से नौसेना दिवस मनाना वास्तव में अभूतपूर्व गर्व का क्षण है.”

पीएम मोदी ने भारत की नियति को आकार देने में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए आगे कहा, “यह भारतीय इतिहास का वह कालखंड है जो न केवल 5-10 वर्षों के लिए बल्कि आने वाली शताब्दियों के लिए देश का भविष्य लिखेगा.” नौसेना दिवस के मौके पर भारतीय नौसेना ने  अपनी शक्ति का शानदार प्रदर्शन किया. इस आयोजन के मुख्य आकर्षण में शानदार विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य भी शामिल था.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!