अलीगढ़

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह का पटका पहनाकर स्वागत, ग्रामीणों ने जताया आभार

जनसेवा में अग्रणी सीडीओ, ग्रामीण विकास को मिली रफ्तार

अलीगढ़: ताहरपुर निवासी सुरेश चन्द दीक्षित ने मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह का सम्मान का प्रतीक पारंपरिक पटका पहनाकर हार्दिक स्वागत किया। यह स्वागत न केवल सम्मान का प्रतीक था, बल्कि ग्रामीणों की ओर से विकास कार्यों में उनकी सक्रिय और परिणाममुखी कार्यशैली के प्रति आभार व्यक्त करने का भी अवसर बना।सीडीओ प्रखर कुमार सिंह के नेतृत्व में जिले में पारदर्शी प्रशासन, तेजी से परियोजना क्रियान्वयन और जनसुनवाई के माध्यम से त्वरित समस्या समाधान की संस्कृति विकसित हुई है। उनकी कार्यशैली ने ग्रामीणों में विश्वास और उत्साह का माहौल पैदा किया है, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँच रहा है।उन्होंने कहा कि सीडीओ के मार्गदर्शन में सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम भ्रमण करने के लिए भी आमंत्रित करते हुए कहा कि उनके आने से विकास कार्यों को और गति मिलेगी।सीडीओ ने सुरेश दीक्षित को आश्वस्त किया कि जल्द ही वह गांव भ्रमण पर आएंगे। सीडीओ ने कहा कि जनहित को सर्वाेपरि रखते हुए विकास योजनाओं का क्रियान्वयन तेज़ी और पारदर्शिता से जारी रहेगा, ताकि जिले का हर गांव प्रगति की नई ऊँचाइयों को छू सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!