उत्तरप्रदेश

हसनपुर कोतवाली पहुंचे ग्रामीण दबंग व्यक्तियों के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे

हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीमाठीकरी के ग्रामीण गुरुवार को भारी संख्या में एकत्र होकर कोतवाली पहुंचे और कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात की।ग्रामीणों ने कोतवाल से शिकायत करते हुए बताया कि गांव के दो दबंग किस्म के व्यक्ति आए दिन उन्हें बेवजह परेशान करते हैं। इन व्यक्तियों द्वारा लगातार आरोप लगाकर और मारपीट कर ग्रामीणों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कोतवाल से इन दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।ग्रामीणों का कहना था कि अगर इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान नरेश, वीर सिंह, सुभाष, भूकन, नैन सिंह, देवदत्त, अमर सिंह, रणवीर सिंह, टेकचंद, लालमन, भीमसेन और मुरारी समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

रिपोर्ट डॉ आसिफ सिद्दीकी

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!