अलीगढ़

खैर रोड स्थित पर्यटन स्थल श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विराट मेला देवछठ 2025 का आयोजन

श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा 29 अगस्त 2025 से 7 सितंबर 2025 तक होने जा रहा है

खैर रोड स्थित पर्यटन स्थल श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में विराट मेला देवछठ 2025 का आयोजन श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा 29 अगस्त 2025 से 7 सितंबर 2025 तक होने जा रहा है। विराट मेले में 4 सितंबर 2025,दोप 4 बजे से 3 दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा। खेल महोत्सव आयोजन समिति के प्रभारी लतेश चौधरी ने बताया कि सिद्धपीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले में तीन दिवसीय कुश्ती दंगल का आयोजन 4,5,6 सितंबर 2025 को प्रतिदिन शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर मध्य रात्रि तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी एवं जनता द्वारा चुने गए सम्मानित प्रतिनिधियों द्वारा पहलवानों के हाथ मिलाकर कुश्ती प्रारंभ की जाएगी। कुश्ती प्रतियोगिता में आसपास के क्षेत्र के सभी अखाड़ों को निमंत्रण भेजा जा चुका है,जिसमें मुख्य रूप से हरियाणा,पंजाब,दिल्ली, राजस्थान,उत्तर प्रदेश के विभिन्न अखाड़ों के पहलवान आ रहे हैं।कुश्ती दंगल संयोजक कंच्छी पहलवान ने बताया कि इस वर्ष खुला कुश्ती दंगल होगा जिसमें कांटा कुश्ती मुख्य रहेगी। महिला पहलवानों को भी बुलाया गया है। कुश्ती दंगल प्रभारी लतेश चौधरी ने बताया कि 6 सितंबर 2025 के विजेता पहलवान को खेरेश्वर धाम केसरी से सम्मानित किया जाएगा। खेल महोत्सव आयोजन समिति के उप प्रभारी नीलेश उपाध्याय,ऋषि शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय दिन रात कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह,महामंत्री ऋषि ओम शर्मा,कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान,मुख्य सलाहकार डॉ पंकज धीरज,गौरव अग्रवाल राधे,नीलेश उपाध्यय,राजकुमार चौधरी,जितेंद्र चौधरी,प्रहलाद गिरी आदि मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!