हरियाणा के नूह मैं विश्व हिंदू परिषद द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल की रैली में हुए बवाल पर अलीगढ़ में विश्व हिंदू परिषद ने किया प्रदर्शन
Aligarh | पिछले दिनों हरियाणा के नूह मैं विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई ब्रजमंडल की रैली में जो बवाल हुआ उसको लेकर अलीगढ़ में अचल ताल स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जिन लोगों ने रैली में बवाल किया उन लोगों को फांसी की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि यदि हिंदुस्तान में ही यदि इस तरह का माहौल होगा तो हिंदू सुरक्षित कहां है। यदि किसी भी समुदाय के द्वारा रैली का आयोजन किया जाता है, तो हिंदुओं के द्वारा इस तरह का उत्पाद नहीं किया जाता, तो फिर हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई रैली में उत्पाद आखिर किसके इशारों पर हुआ, विश्व हिंदू परिषद के द्वारा निकाली गई रैली में बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी उत्पातीओ ने नहीं छोड़ा गाड़ियां चला दी गई यहां तक की महिलाओं को भी नहीं बक्शा गया। हिंदू परिषद के द्वारा आज अलीगढ़ में हरियाणा में हुई घटना पर जोरदार प्रदर्शन किया।
दरअसल मामला अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क स्थित अचल ताल का है। जहां विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा में हुई घटना के विरोध में एकजुट होकर जोरदार प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हरियाणा की घटना में शामिल जिहादियों के लिए फांसी की सजा की मांग की, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें हरियाणा में हुई घटना का विरोध करते हुए जल्द से जल्द जांच कर उत्पात मचाने वाले जिहादियों के लिए फांसी की सजा की मांग की गई। प्रदर्शन में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं प्रशासन के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर सुरक्षा व्यवस्था की गई।