अलीगढ़

रक्षाबंधन के पर्व पर लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के बंधन में बांधेगा विश्वनाथ हॉस्पिटल – प्रतिमा सिंह

अलीगढ़। रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में अलीगढ़ का विश्वनाथ हॉस्पिटल जनसाधारण को स्वास्थ्य सुरक्षा के बंधन में बांधने जा रहा है।इतना ही नहीं स्वास्थ्य जगत में ये पहल उन लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगी जिन लोगों का कोई भी हैल्थ कार्ड किसी कारणवश नहीं बन पाया है या जो लोग भीड़भाड़ के कारण सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से परहेज करते हैं। इधर इस आशय की विस्तृत जानकारी अस्पताल के संचालक डॉ.जितेंद्र पाल सिंह ने मीडिया को एक प्रेस वार्ता में उपलब्ध कराई औऱ कहा कि मेलरोज़ बाईपास स्थित विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुरक्षा बंधन योजना का ये हैल्थ कार्ड 27 अगस्त को 24 घण्टे के दौरान कभी भी बनवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ये हैल्थ कार्ड पूरे एक वर्ष तक कार्ड धारक के पूरे परिवार को विश्वनाथ हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष उपलब्धता सुनिश्चित कराने की गारंटी है। इधर हॉस्पिटल की सहसंचालिका प्रतिमा सिंह ने कहा कि इस कार्ड की कीमत महज़ बीस रुपये रखी गई है और इस कार्ड को बनवाने के बाद पूरे एक वर्ष तक ना सिर्फ कार्ड धारक बल्कि उसकी पूरी फैमिली को एक साल तक डॉ.जितेंद्र पाल सिंह और डॉ. अभिमन्यु सिंह की ओपीडी का लाभ निःशुल्क मिलेगा और जांच के साथ साथ दवाओं पर बीस प्रतिशत डिस्काउंट दिया जाएगा साथ ही सघन चिकित्सा के मामले में मरीज को अस्पताल में रहना पड़ता है या फिर किसी अन्य चिकित्सक की विजिट होगी तो यहां पर भी बीस रुपये का ये कार्ड एक वर्ष तक बीस प्रतिशत तक की रियायत देगा।प्रतिमा सिंह ने कहा कि जनसाधारण के स्वास्थ्य लाभ की मंगलकामना के साथ इस कार्ड को जारी करने के लिए रक्षाबंधन के पर्व से बेहतर दिन कोई औऱ दूसरा नहीं हो सकता जबकि इस कार्ड के माध्यम से विश्वनाथ हॉस्पिटल लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा बंधन में बांधने जा रहा है।प्रेस वार्ता के अंत में डॉ.अभिमन्यु सिंह ने सभी मीडिया कर्मियों का आभार जताया और जनसाधारण से अनुरोध किया है कि वो 27 अगस्त को कैम्प में आकर नासिर्फ इस कार्ड को प्राप्त करें बल्कि इस योजना के जरिए अपने पूरे परिवार को विश्वनाथ हॉस्पिटल की इस स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से आच्छादित करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!