अलीगढ़
गंगा देवी माहेश्वरी भवन रेलवे रोड कासगंज में विश्वास महेश्वरी मेमोरियल ट्रस्ट
रघुनंदन प्रसाद रामवती जाखेटिया ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें डॉक्टरों द्वारा 342 मरीजों को देखा गया। उक्त शिविर में डा. कुशल दीप सिंह, डा. ऋचा सिंघल सेंगर, डा. मौसम गुप्ता एवम डा. नेहा गौड़ अलीगढ
से डा. लव गुप्ता वृंदावन से आए इनके अलावा इस अवसर पर डा.ए के गुप्ता, डा .कशिश गुप्ता, डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी, डा.अभिषेक गुप्ता और डा.सौरभ महेश्वरी द्वारा मरीजों को देखा गया।
मैं नवनीत माहेश्वरी प्रदेश सभा की ओर से दोनों परिवारों को श्री नवनिधि राय महेश्वरी जी ,श्री राजकुमार जाखेटिया जी, श्री मनोज माहेश्वरी जी, श्री अनुराग महेश्वरी जी, श्री मनोज जाखेटिया जी को” ” जनहित में लगायें गये स्वास्थ्य शिविर” ” के लिय बहुत-बहुत साधुवाद एवं वन्दन-अभिनन्दन करता हूं