टेक्नोलॉजी

वीवो अपने इस फोन को भारत में फरवरी के अंत में लॉन्च कर सकती है.

फोन के पिछले हिस्से में इकोफाइबर लेदर का इस्तेमाल कर सकती है.

वीवो कंपनी अपने एक नए स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन का नाम Vivo Y200e 5G होगा. एक लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीवो जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है. आइए हम आपको इस फोन की संभावित लॉन्च टाइमलाइन और लीक हुए कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताते हैं.

वीवो का नया स्मार्टफोन

91मोबाइल्स की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वीवो अपने इस फोन को भारत में फरवरी के अंत में लॉन्च कर सकती है. इस रिपोर्ट के जरिए इस बात का भी पता चला है कि कंपनी अपने इस फोन के पिछले हिस्से में इकोफाइबर लेदर का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, वीवो अपनी ओर से आधिकारिक तौर पर इस फोन के बारे में ज्यादा खुलासे नहीं किए हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में वीवो अपने इस फोन का टीज़र रिलीज कर सकती है.

शानदार होगी स्क्रीन क्वालिटी

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीवो के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन FHD+ रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले का साथ लॉन्च होगा. इसका मतलब साफ है कि इस फोन की स्क्रीन क्वालिटी बेहद अच्छी हो सकती है.

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी बैटरी

इसके अलावा फोन में 5000mAh की एक बैटरी होने की भी उम्मीद की जा रही है, जो 44W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसके अलावा रिपोर्ट में इस बात का दावा भी किया जा रहा है कि यह वीवो के वाई सीरीज में ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें कंपनी Dual Stereo Speakers की सुविधा देगी.  इसके अलावा फोन में प्रोसेसर के लिए Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!