देश

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद सीट पर भी वोटिंग हुई.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 53.66 प्रतिशत मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद सीट पर भी वोटिंग हुई. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 53.66 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकि गाजियाबाद में यह 49.87 प्रतिशत दर्ज किया गया. दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक था. गौतमबुद्ध नगर से 15 उम्मीदवार मैदान में थे तो गाजियाबाद से 14 दावेदार संसद की दौड़ में थे. ये दो संसदीय सीटें उन आठ लोकसभा क्षेत्रों में से थीं, जहां शुक्रवार को मतदान हुआ था. शुक्रवार रात चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में 49.65 फीसदी मतदान हुआ, जबकि गौतमबुद्ध नगर में 53.21 फीसदी मतदान हुआ. शनिवार को स्थानीय चुनाव कार्यालयों द्वारा जारी एक लेटेस्ट अपडेट में बताया गया है कि गाजियाबाद में अंतिम मतदान प्रतिशत 49.87 प्रतिशत और गौतम बौद्ध नगर में 53.66 प्रतिशत दर्ज किया गया.

गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में वोटिंग ट्रेंड 

  • आधिकारिक स्तर पर जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद में कुल 29,45,487 मतदाता थे, जिनमें से 14,68,872 यानी 49.87 प्रतिशत ने वोट डाले.
  • गौतम बौद्ध नगर में कुल 26,75,148 मतदाता थे, जिनमें से 14,35,720 ने वोट डाला, यानी 53.66 प्रतिशत.
  • चुनाव आयोग (ईसी) के अनुसार गाजियाबाद में 2019 के लोकसभा चुनावों में 55.89 प्रतिशत और 2014 में 56.94 प्रतिशत मतदान हुआ था.
  • गौतमबुद्ध नगर में 2019 में 60.47 प्रतिशत और 2014 में 60.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. डेटा दिखाया गया.

ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान ज्यादा 

गाजियाबाद और गौतम बौद्ध नगर में पांच-पांच विधानसभा क्षेत्र हैं और आंकड़ों से पता चला है कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में मतदान प्रतिशत अधिक था. गाजियाबाद के विधानसभा क्षेत्रों के लोनी (54.25 प्रतिशत), मुरादनगर (53.98 प्रतिशत), साहिबाबाद (42.96 प्रतिशत), गाजियाबाद (47.86 प्रतिशत) और धौलाना (59.35 प्रतिशत) में मतदान हुआ. इसी तरह गौतम बौद्ध नगर में विधानसभावार मतदान का आंकड़ा नोएडा (46.97 प्रतिशत), दादरी (53.02 प्रतिशत), जेवर (55.21 प्रतिशत), सिकंदराबाद (60.88 प्रतिशत) और खुर्जा (59.38 प्रतिशत) रहा. बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!