लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होनी है,
अलीगढ़ लोकसभा के लिए 75-75 व हाथरस की दो विधानसभाओं के लिए 30-30 कार्यकर्ता तैनात किए गए
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान 1 जून को संपन्न हो गया। अब 4 जून को मतगणना होनी है, जिसमें दोपहर तक यह तय हो जाएगा कि कौन सांसद बनेगा और देश में किसकी सरकार बनने जा रही है। मतगणना को लेकर सभी दलों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। दूसरे चरण में अलीगढ़ में मतदान के बाद से लेकर अब तक अन्य जिलों में चुनाव लड़ा रहे नेता भी वापस लौट आए हैं। सभी दलों के स्तर से अपने अपने प्रत्याशियों के लिए एजेंट बनाए गए हैं। जिले की अलीगढ़ सीट की पांच विधानसभा व हाथरस सीट की दो विधानसभा की मतगणना धनीपुर मंडी परिसर में होगी। इसके लिए सभी दलों के संगठनों के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। एक विधानसभा पर चौदह एजेंट और एक एआरओ स्तर के कार्यकर्ता की तैनाती की जा रही है। इस तरह अलीगढ़ लोकसभा के लिए 75-75 व हाथरस की दो विधानसभाओं के लिए 30-30 कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं। जिले में चुनाव दूसरे चरण में और हाथरस में तीसरे चरण में हुआ। इसके बाद से सभी दलों के नेता आगे के चरणों के चुनाव प्रचार में अन्य जिलों में चले गए थे।