एटा

जिले की एटा सदर, मारहरा और जलेसर विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान कराया गया

सुबह 7 बजे से शाम को मतदान समाप्ति तक 61.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

एटा। जिले की एटा सदर, मारहरा और जलेसर विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को मतदान कराया गया। सुबह 7 बजे से शाम को मतदान समाप्ति तक 61.59 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह पहले दो चरणों में कम हुए मतदान की कसौटी पर जिले के मतदाता फर्स्ट डिवीजन पास हुएप्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती गर्मी की थी। इसमें आशंका जताई जा रही थी कि तेज धूप, लू के चलने से मतदान प्रतिशत गिर सकता है। मंगलवार सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू करा दी गई। सुबह के समय मौसम अच्छा था और तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में मतदाता अधिक निकले। पहले दो घंटों में 13.86 प्रतिशत लोगों ने वोट डाल दिए। जबकि सुबह 11 बजे तक 28.65 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे। इन शुरूआती चार घंटों में ही मतदान का क्रम सबसे अच्छा रहा। इसके बाद सूरज ने आंखें तरेरी तो मतदान की रफ्तार सुस्त पड़ गई। दोपहर 1 बजे तक 41.64 फीसदी मतदान हुआ। जबकि इसके बाद स्थिति और बिगड़ी। 3 बजे तक 50.69 फीसदी मतदान हो सका।  दोपहर 1 से 3 बजे तक कुल 9 प्रतिशत लोग वोट डालने पहुंचे। इसी तरह की स्थिति अगले दो घंटों में भी रही। शाम 5 बजे तक भी दो घंटों के अंतराल में करीब 9 फीसदी लोगों ने मतदान किया। जिससे यह 59.34 प्रतिशत पर पहुंचा। शाम के समय अधिक मतदाताओं के निकलने की उम्मीद थी। लेकिन यह घंटा पूरी मतदान प्रक्रिया का सबसे खराब रहा। 5 से 6 बजे के बीच कुल 2 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले। इस तरह अंतिम मतदान 61.59 प्रतिशत रहा।एडीजी, मंडलायुक्त और डीआईजी ने लिया मतदान का जायजा
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम रंजन सिंह, एसएसपी राजेश कुमार सिंह द्वारा की गई व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहीं। पोलिंग स्टेशनों पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी, पुलिस के जवानों ने सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभालते हुए कड़ी निगरानी रखी। डीएम, एसएसपी ने एटा सदर और मारहरा विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग बूथों पर भ्रमण कर जायजा लिया। वहीं एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त चैत्रा वी., डीआईजी शलभ माथुर, प्रेक्षक पुलिस योगेश दाधीच ने भी यहां पहुंचकर मतदान प्रक्रिया को परखा। डीएम ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए सभी जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, मतदान कार्मिक सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी।तापमान के साथ ऐसे चला मतदान का क्रम
समय – तापमान – मतदान प्रतिशत
सुबह 9 – 30 – 13.86
सुबह 11 – 34 – 28.65
दोपहर 1 – 42 – 41.64
दोपहर 3 – 41 – 50.69
शाम 5 – 37 – 59.34
मतदान समाप्ति (शाम 6) – 34 – 61.59
——
विधानसभा वार मतदान

एटा सदर विधानसभा – 58.01 प्रतिशत

मारहरा विधानसभा – 63.75 प्रतिशत

जलेसर विधानसभा – 63.34 प्रतिशत

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!