वैडिंग एक्सपो व महा-अधिवेशन 12,13,13 सितंबर 2025 लखनऊ चलो प्रदीप गंगा
उ प्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की एक आवश्यक बैठक

उ प्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन रजि. की एक आवश्यक बैठक जुपीटर लॉज आई टी आई रोड पर आहूत की गई। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार (लखनऊ) प्रदेश चैयरमैन पवन तलवाड़,की गरिमामई उपस्थिति रही।
प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए ने कहा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उ प्र टेंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा महाअधिवेशन एवं वैडिंग एक्सपो ( प्रदर्शनी) का 12,13,14 सितंवर तीन दिवसीय आयोजन रखा गया है। जिसमें सम्पूर्ण देश से शादी इवेंट के सम्बंधित स्टाल लगाए जाएंगे हम सभी टैंट कैटर्स एवं डेकोरेटर्स आदि का कार्य करने वालों के लिए सुनहरा मौका है कि उन्हें अपने कारोबार से सम्बंधित नये नये आइटम देखने को मिलेंगे तथा वुक कराने का अवसर प्राप्त होंगा।
अलीगढ़ से बढ़ी तादाद में व्यापारी लखनऊ पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठाऐं तथा अपने संगठन की शक्ति, एकता एवं सोहार्द का उदाहरण प्रस्तुत करें।
जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा ने कहा कि सगंठन एकजुट एवं सक्रिय वनाने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने होंगे महानगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी अपने सहालग से सम्बंधित व्यापारियों को जोड़कर एक वृहद सगंठन बनाने की रुप रेखा आप सभी के सहयोग से तैयार होनी है
अगर हम सभी एकजुट रहे तो हमारे सामने आने वाली काफी समस्याओं का हल स्वत: ही हो जाएगा। कोई भी व्यापारी अपने आपको कमजोर न समझे ऐसोसिएशन आपके साथ है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
उपस्थित संरक्षक विशाल शर्मा, जिला वरिष्ठ अमित सोभाग्य, श्रिषी पाल, संजय कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष महेश चन्द्र वघेल, निजामुद्दीन, देवेंद्र पप्पू, प्रमोद कुमार, रवि सैनी, संदेश कुमार, योगेंद्र कमल, मास्टर जी टैंट, मदनलाल लोधी, गुडृडू राजपूत, राजू, लवकुश, सुनील यादव,मयंक कुमार,सोनू , गांधी गुप्ता, सतीश सैनी,मनोज,अतुल कुमार, छोटे लाल, नसरुद्दीन मलिक, राजू,सत्यप्रकाश आदि थे ।
कार्यक्रम का संचालन ए खान गांधी ने किया।
प्रदीप गंगा
जिलाध्यक्ष