खेल

मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान बनते देखना चाहते थे

.कमान शाहीन अफरीदी को सौंप दी गई.

वर्ल्ड कप 2023 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव हुए हैं. कोचिंग स्टाफ से लेकर कप्तानी तक, हर विभाग में बड़े उलटफेर हुए हैं. बाबर आजम तीनों फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ चुके हैं और उनकी जगह अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान सामने आए हैं. पाकिस्तान की टेस्ट कप्तानी शान मसूद संभाल रहे हैं, वहीं टी20 टीम की कमान शाहीन अफरीदी के हाथ में आई है. पाकिस्तान टीम की कप्तानी में हुए इन बदलावों को लेकर अब शाहिद अफरीदी का दिलचस्प बयान सामने आया है.जियो टीवी पर बातचीत करते हुए अफरीदी कहते हैं, ‘मैं रिजवान की कड़ी मेहनत और फोकस लेवल का प्रशंसक हूं. उनकी सबसे बड़ी खासियत जो मुझे सबसे अच्छी लगती है, वह यह है कि वह केवल अपने गेम पर ध्यान देते हैं. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कर रहा है. वह एक फाइटर क्रिकेटर हैं. मैं बाबर के बाद उन्हें टी20 टीम के कप्तान के तौर पर देखना चाहता था लेकिन गलती से शाहीन अफरीदी को यह जिम्मेदारी दे दी गई.’शाहिद अफरीदी का यह बयान इसलिए दिलचस्प है क्योंकि शाहीन उनके दामाद हैं. वह अक्सर शाहीन की तारीफ भी करते रहे हैं. ऐसे में शाहीन को मिली टी20 कप्तानी की आलोचना कर उन्होंने सबको हैरान कर दिया.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है पाकिस्तान टीम
पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. वह यहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है. इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं और पाकिस्तान इस सीरीज को गंवा भी चुकी है. 0-2 से पिछड़ चुकी पाक टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेलेगी. इस सीरीज के बाद पाक टीम को न्यूजीलैंड का दौरा करना है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!