इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं
जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बहुत करीब आ गई है
इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी के अंडर ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं तो देर न करें. जनवरी सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बहुत करीब आ गई है. इसके बाद फॉर्म भरने का मौका नहीं मिलेगा. हालांकि इग्नू रजिस्ट्रेशन की तारीखें आमतौर पर आगे बढ़ाता रहता है लेकिन इस बार पहले ही लास्ट डेट कई बार आगे बढ़ायी जा चुकी है इसलिए संभावना कम है.वेबसाइट पर दी जानकारी के मुताबिक इग्नू के यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2024 है. अगर आप भी जनवरी सेशन के ओडीएल लेवल के और ऑनलाइन कोर्स में प्रवेश चाहते हैं तो तुरंत वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर दें.
ये है वेबसाइट इग्नू के ओडिएल और ऑनलाइन प्रोग्राम का फॉर्म भरने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ओडिएल प्रोग्राम के लिए वेबसाइट का पता ये है – ignouadmission.samarth.edu.in. ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए वेबसाइट का पता ये है – ignouiop.samarth.edu.in. यहां से आप अप्लाई भी कर सकते हैं और डिटेल भी पता कर सकते हैं.
कितनी फीस है
इसके बाद अगस्त सेशन के लिए आवेदन शुरू होंगे. इसके लिए संभवत: रजिस्ट्रेशन लिंक मई महीने में खुलेगा. यहां के सभी कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए फीस 300 रुपये है. ये भी जान लें कि 20 मार्च तक आवेदन की सुविधा लेट फीस के साथ दी गई है. आपको 200 रुपये लेट फीस देकर अप्लाई करना होगा.
सीयूईयी यूजी की नहीं है जरूरत
जो कैंडिडेट्स सीयूईटी यूजी परीक्षा नहीं देते हैं, वे भी इग्नू के यूजी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां कुछ कोर्सेस को छोड़कर बाकी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है. केवल मेरिट के बेस पर एडमिशन होता है. ये पात्रता कोर्स के मुताबिक अलग-अलग होती है. मोटे तौर पर 12वीं पास होने पर अप्लाई कर सकते हैं. हर कोर्स की अलग से जानकारी वेबसाइट से की जा सकती है.
कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं
यहां से बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएलआईएस, बीबीए, बीटीएस, बीएएयूडी, एमए, एमबीए, एमकॉम, एमफिल, एमएलाईएस जैसे बहुत से कोर्स किए जा सकते हैं. इनमें से कुछ के लिए प्रवेश परीक्षा देनी होती है जिसका डिटेल आप वेबसाइट से देख सकते हैं. इसके लिए ignou.ac.in पर जाएं. यहां को कोर्स की फीस 4200 से 15200 रुपये तक होती है.