दृष्टीहीन मूक बधिर बच्चो को किया गर्म वस्त्रो का वितरण
माचाड़ी अलवर जिले के गढ़ीसवाईराम कस्बे में मानव विकाश संस्थान द्धारा संचालित गढ़ीसवाईराम कस्बे के उत्कर्ष संस्थान सहित डाबला स्थित
माचाड़ी अलवर जिले के गढ़ीसवाईराम कस्बे में मानव विकाश संस्थान द्धारा संचालित गढ़ीसवाईराम कस्बे के उत्कर्ष संस्थान सहित डाबला स्थित आधार शिला के 36 बच्चो को मंगलवार दोपहर 12 बजे गर्म वस्त्र, मोजे, जूते तथा उनकी माताओं का शॅाल ओडाकर सम्मान किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्कर्ष संस्थान के निदेशक आर.सी. मीना ने बताया कि रैणी उपखण्ड़ के कोडिय़ा ग्राम
निवासी सतेन्द्र मीना ने अपनी बेटी लक्षिता का पहला जन्मदिन उत्कर्ष संस्थान के मानसिक पक्षाघात से ग्रसित, दृष्टीहीन,मूकबधिर बच्चो के बीच उपस्थित होकर उनके साथ खुशियां साझा की साथ ही उनको गर्म वस्त्र मोजे, जूते आदि देकर तथा उनकी माताओं को शॉल ओड़ाकर सम्मान किया गया। तथा फल आदि देकर व अल्पाहार करवा कर उनका मुँह मीठा करवाया। इस दौरान संस्थान के निदेशक आर.सी. मीना, डा. के.सी. मीना,डा. स्वाति,सतेन्द्र मीना, जसराम मीना, राजेन्द्रसिंह, मुरारीलाल जैमन,राजेश मीना,होतीलाल मीना,फूलसिंह, धोल्याराम जाट, जीतेन्द्र, महेन्द्र आशिष,बिमला देवी,नेहा, रेखा, निर्मा, नागराज शर्मा, राजेश राठौर, महेश मीणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।
नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।