लाइफस्टाइल
तरबूज, खरबूज, आम, लीची ये ऐसे फल हैं जो गर्मी के मौसम में आते हैं और पानी से भरपरू होते हैं
फल खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. इसके अलाव इन फलों में पोटेशियम भी होता है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट स्तर को बनाए रखने में मददगार है.

भीषण गर्मी पड़ रही है. अनुमान लगाए गए हैं कि इस बार पापा 44 डिग्री पार कर सकता है. लू लगने का डर, लू से बचने के तरीकों के फॉलो करना बेहद जरूरी है. इतनी गर्मी में कोशिश करें कि दोपहर में बाहर न निकलें. जयादा गर्मी और धूप में रहने से बीमार होने के रिस्क में बढ़ सकता है. यह डिहाइड्रेशन का कारण भी बन सकती है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस तपती गर्मी में भी आप अपने शरीर को ठंडा कैसे रख सकते हैं. गर्मी के चलते अक्सर हम इतना पानी पी लेते हैं कि भूख कम हो जाती है, ऐसे कई कुछ खाने पर उल्टी भी हो जाती है. पेट में जलन, दस्त, हाजमें से जुड़ी परेशानियां, बेचैनी और चक्कर आने जैसे लक्षण अक्सर इस मौसम में देखे जाते हैं. इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि गर्मी के मौसम में आप अपनी डाइट का खास ध्यान रखें. गर्मी के मौसम में तासीर में ठंडी और हल्की चीजें खाएं और मसालेदार और तलाभुना खाने से बचना चाहिए. तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में आपको क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए. मौसमी फल : तरबूज, खरबूज, आम, लीची ये ऐसे फल हैं जो गर्मी के मौसम में आते हैं और पानी से भरपरू होते हैं. तो गर्मियों में तरबूज जैसे फलों का सेवन करना चाहिए. ऐसे फल खाएं जो पानी से भरपूर हों. यह को हाइड्रेटेड रखते हैं. फल खाने से शरीर में पानी की कमी नहीं होगी. इसके अलाव इन फलों में पोटेशियम भी होता है, जो शरीर में इलेक्ट्रोलाइट स्तर को बनाए रखने में मददगार है.नारियल का पानी : नारियल का पानी गर्मियों में शरीर के लिए काफी लाभदायक रहता है. इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम, सोडियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट होते हैं. यह गर्मियों के दौरान पसीने के रूप में फ्लूड लॉस से शरीर को बचाता है और शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.खीरा : खीर को हीरा कहा गया है. यह तासीर में ठंडा और पानी से भरपूर होता है. खीरा में बहुत कम कैलोरी भी होती है. यह : शरीर के तापमान को रेगुलेट करने में मददगार है. पुदीना : गर्मी के मौसम में पुदीना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. यह आपको तरोताजा महसूस कराने में कारगर है. पाचन को बेहतर करने में भी पुदीना का कोई तोड़ नहीं. गर्मी में खाएं दही : दही की तासीर ठंडी होती है जो गर्मी से बचाने में मददगार है. दही पाचन, इम्यूनिटी, गट हेल्थ और कई फायदों के लिए जाना जाता है, गर्मियों के मौसम में दही का सेवन सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
