टेक्नोलॉजी

टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप 5 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं

टैबलेट कई शानदार फीचर्स रखते हैं और बच्चों की स्टडी के लिए बेस्ट हैं

आजकल बच्चों की पढ़ाई के लिए टैबलेट का खूब इस्तेमाल किया जाता है. मार्केट में कई ऐसे टैबलेट मौजूद है, जो बच्चों की पढ़ाई में मदद करने के साथ ही उन्हें स्मार्ट भी बनाते हैं. इतना ही नहीं ये टैबलेट आपकी जेब का पूरा खयाल रखते हैं. हम आपको कुछ ऐसे टैबलेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 5 हजार रुपये से भी कम हैं और शानदार फीचर्स रखते हैं. आपके लिए पहला बेस्ट ऑप्शन Lava Ivory टैबलेट है, जो कि 7 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है. इस टैबलेट को साल 2021 में 9,499 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब फ्लिपकार्ट पर यह बेहद सस्ता मिल रहा है. आप फ्लिपकार्ट से इस टैबलेट को 4 हजार 970 रुपये में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस में दमदार बैटरी दी गई है और यूजर्स को 2MP का फ्रंट कैमरा और 5MP का रियर कैमरा मिलता है.

दूसरे टैबलेट की बात करें तो आप बच्चों के लिए DOMO S3 Quodcore 4 Tab भी खरीद सकते हैं. यह टैब 7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इन दिनों फ्लिपकार्ट पर यह टैब खास ऑफर पर मिल रहा है. लॉन्चिंग के वक्त इस टैबलेट की कीमत 6 हजार 990 रुपये थी, जो कि अब 3 हजार 790 रुपये में मिल रहा है.इसके अलावा आप Kall N4 Tablet भी खरीद सकते हैं. ये टैब आपको सिर्फ 4 हजार 699 रुपये में मिलने वाला है, जो कि इस वक्त 37 फीसदी छूट के साथ मिल रहा है. इस टैबलेट में आपको 1 जीबी रैम के साथ 8जीबी स्टोरेज भी मिलने वाली है. यह टैब भी 7 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. Kall के इस टैब में आपको 5MP प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है.इसके साथ ही आप Kall N7 PRO भी खरीद सकते हैं, जो कि 30 प्रतिशत छूट के बाद 3,489 रुपये में मिल रहा है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो I Kall N7 PRO में 7 इंच की डिस्प्ले दी गई है. स्टोरेज की बात करें तो इसमें 2GB RAM और 16GB स्टोरेज दी गई है.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!