खैर विधानसभा उप निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की
अलीगढ़ : स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण उपचुनाव संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई। खैर उपचुनाव के लिए नामित 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को पूर्ण निष्ठा एवं निष्पक्षता के साथ दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विधानसभा खैर उपचुनाव के लिए वर्तमान में नामांकन प्रक्रिया चल रही है जोकि 25 अक्टूबर तक चलेगी। मतदान 13 नवंबर को कराया जाएगा, जिसके लिए खैर मंडी परिषद से 12 नवंबर को पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जाएगी।
डीईओ ने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुरक्षित रवानगी एवं बूथ पर पहुंचने के साथ मतदान के उपरांत वापसी की संपूर्ण जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होती है। इसलिए आवश्यक है कि सौंपे गए दायित्वों का अच्छे से निर्वहन करें और 26 अक्टूबर को होने वाले प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अध्ययन कर लें।
उन्होंने बताया कि खैर में 426 बूथ पर 13 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित कर लें कि बूथ तक जाने वाला पहुंच मार्ग सही दशा में है। बूथ पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ग्राम की वल्नेरेबिलिटी को भी अच्छे से जांच कर दूर कराएं। अभी समय है जो भी कमियां हैं, उन्हें विभागीय समन्वय से दूर काराएं। 23 नवंबर को मतगणना का कार्य भी खैर मंडी में ही संपन्न होगा।
बैठक में सीडीओ एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक प्रखर कुमार सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।