खैर विधान को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलीगढ़ पधारे मा0 प्रेक्षकगण
आमजन किसी भी समस्या, सुझाव या शिकायत के संबंध में सर्किट हाउस में कर सकते हैं भेंटवार्ता

अलीगढ़ 71-खैर विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मा0 पुलिस, व्यय एवं सामान्य प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। मा0 पुलिस, व्यय एवं सामान्य प्रेक्षक से उप निर्वाचन के दृष्टिगत किसी भी समस्या, सुझाव या शिकायत के संबंध में क्रमशः क्वार्सी स्थित सर्किट हाउस के कक्ष संख्या 02, 04 एवं 01 में भेंटवार्ता की जा सकती है।
मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री आर0 शिवाकुमार का स्थानीय स्थानीय मोबाइल नंबर 7599459184 एवं लाइजनिंग ऑफिसर सचिन कुमार पुलिस लाइन का मोबाइल नंबर 9548430038 है।इसी प्रकार मा0 व्यय प्रेक्षक श्री डोडी जगदीश जी का स्थानीय मोबाइल नम्बर 6398759949 एवं लाइजनिंग ऑफिसर अभिषेक श्रीवास्तव राज्य कर अधिकारी खण्ड-3 का मोबाइल नम्बर 8218073373 है और मा0 सामान्य प्रेक्षक श्रीमती के0 कर्पगम का स्थानीय मोबाइल नम्बर 8923936388 एवं लाइजनिंग ऑफिसर मौ0 अमान डिप्टी कलेक्टर का मोबाइल नम्बर 9910427195 है।
—-