पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से 12वीं क्लास के नतीजे पश्चिम बंगाल बोर्ड 08 मई को एक बजे जारी करेगा.
इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.,आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक 3 बजे जारी किए

पश्चिम बंगाल बोर्ड की तरफ से जल्द ही 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. इस वर्ष परीक्षा में लाखों छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. इस साल बोर्ड एग्जाम का आयोजन 16 फरवरी से लेकर 29 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के नातिजे आधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in पर जारी किए जाएंगे. परीक्षा के नतीजे चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.12वीं क्लास के नतीजे पश्चिम बंगाल बोर्ड 08 मई को एक बजे जारी करेगा.नतीजे घोषित दोपहर 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस में घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं, आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक 3 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. रिजल्ट आने के बाद छात्र एसएमएस की मदद ले सकते हैं.
एसएमएस के जरिए देखें नतीजे छात्र-छात्राएं एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मोबाइल पर रिजल्ट देखने के लिए छात्र को ‘WB10’ मैसेज के साथ रोल नंबर टाइप करना होगा.छात्र 56070/5676750 पर भेज सकते हैं. इसके बाद रिजल्ट आपको फोन पर कुछ मिनट में भेज दिया जाएगा.
डिजिलॉकर की मदद से देखें नतीजे
स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए डिजिलॉकर की मदद ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें digilocker.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद छात्र अपनी डिटेल्स दर्ज करें. अब छात्र बंगाल 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद छात्र जरूरी क्रेडेंशियल दर्ज कर दें. फिर आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा.
वेबसाइट पर कैसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक साइट wbresults.nic.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब छात्र होम पेज पर डब्ल्यूबी माध्यमिक परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद डब्ल्यूबी पश्चिम बंगाल 12वीं कक्षा का परिणाम खुल जाएगा.
- स्टेप 5: अब छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें.