शूटिंग के बीच क्या कर रहे थे मीनाक्षी शेषाद्रि और गोविंदा
गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्री दोनों ही अपने दौर में युवा दिलों की धड़कन रहे
मुंबई. गोविंदा और मीनाक्षी शेषाद्री दोनों ही अपने दौर में युवा दिलों की धड़कन रहे हैं. आज भी दोनों की खूब पॉपुलैरिटी है. गोविंदा और मीनाक्षी ने ‘आदमी खिलौना है’, ‘घराना’, ‘आवारगी’ और ‘तेरी पायल मेरे गीत’ में साथ काम किया. मीनाक्षी ने साल 1983 में आई फिल्म पेंटर बाबू से कदम रखा और हीरो से वह इंडस्ट्री पर राज करने लगीं. वहीं, गोविंदा ने साल 1986 से बॉलीवुड में ‘लव 86’ से कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. मीनाक्षी को फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे हो गए हैं, जबकि गोविंदा बहुत जल्द यह दहलीज पार कर लेंगे.हाल में, मीनाक्षी शेषाद्रि सेलेब्स बेस्ड डांसिंग रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में दिखाई दीं. इस शो में कंटेस्टेंट्स ने मीनाक्षी के इंडस्ट्री में 40 साल पूरे होने का जश्न मनाया और उनकी फिल्मों और को-एक्टर्स के गानों पर डांस किया. इस एपिसोड को ‘मर्जी मीनाक्षी’ नाम दिया गया.
कॉमेडियन राजीव ठाकुर ने कोरियोग्राफर सुचित्रा सावंत के साथ मीनाक्षी के फेवरिट को-एक्टर गोविंदा के एवरग्रीन हिट सॉन्ग ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ पर परफॉर्म किया. मीनाक्षी इस एक्ट से काफी प्रभावित हुईं, उन्होंने कहा, “मैंने इसे बहुत एन्जॉय किया. आप जन्मजात हास्य कलाकार हैं. आपने मुझे इतना हंसाया कि अब मेरे गाल दुखने लगे हैं.”
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आगे कहा, “गोविंदा के मेरे फेवरिट सह-कलाकार होने के कई कारण हैं. पहला कारण यह है कि वह भी शास्त्रीय संगीत परिवार से आते हैं और उनकी मां एक सिंगर थीं, इसलिए वह बहुत अच्छा गाते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि शूटिंग के दौरान गोविंदा और मैं साथ में क्लासिकल सॉन्ग गाते थे, और निर्माता या निर्देशक कहते थे, ‘यहां क्या हो रहा है?’”
मीनाक्षी शेषाद्रि ने आगे कहा, ”यह बहुत ही दुर्लभ प्रकार का तालमेल है. वह अद्भुत भाव-भंगिमाओं वाले एक अद्भुत डांसर है. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, साथ ही थोड़ी शरारतें भी सीखीं. वह बहुमुखी अभिनेता हैं. वैसे तो उन्होंने कई कॉमेडी फिल्में की हैं, लेकिन अगर आप उन्हें अन्य अवतारों में देखें तो वह मन को लुभाने वाले हैं. मुझे उम्मीद है कि मुझे उनके साथ दोबारा काम करने का मौका मिलेगा.”