टेक्नोलॉजी
WhatsApp ने साल 2020 में वेब वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च किया था
अब कंपनी नया कलर स्कीम और डार्क थीम के साथ नई डिजाइन वाला साइडबार पेश करने जा रही है।
वेब की डिजाइन अब बदलने जा रही है। WhatsApp ने साल 2020 में वेब वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च किया था और अब कंपनी नया कलर स्कीम और डार्क थीम के साथ नई डिजाइन वाला साइडबार पेश करने जा रही है।यदि आप भी WhatsApp वेब का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। WhatsApp वेब की डिजाइन अब बदलने जा रही है। WhatsApp ने साल 2020 में वेब वर्जन के लिए डार्क मोड लॉन्च किया था और अब कंपनी नया कलर स्कीम और डार्क थीम के साथ नई डिजाइन वाला साइडबार पेश करने जा रही है।WhatsApp का यह अपकमिंग फीचर उनके लिए बढ़िया साबित होगा जो लो लाइट में WhatsApp वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। इसका फायदा यह भी होगा कि आंखों पर कम दबाव पड़ेगा, हालांकि नए फीचर को लेकर WhatsApp ने आधिकारिक तौर पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।
WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में ने जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन पर हो रही है। नए साइडबार को लेकर कहा जा रहा है कि इससे मैसेजिंग का एक अलग ही एक्सपेरियंस होगा।बता दें कि Meta ने हाल ही में WhatsApp ने पर्सनल चैट के लिए पिन फीचर लॉन्च किया है जो कि रेगुलर पिन चैट से अलग है। नए पिन फीचर के तहत किसी मैसेज को 30 दिनों के लिए पिन किया जा सकता है। इसके अलावा वॉयस मैसेज के लिए भी व्यू वन्स का फीचर आया है।