विदेश

जब पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को जज ने अदालत से बाहर निकालने की धमकी

ट्रंप आगबबूला हो गए और जज की तरफ हाथ उठा दिया.

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों से घिरे हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने अदालत में  सुनवाई के दौरान जज की तरफ हाथ उठा दिया है. इसके साथ ही वकीलों के साथ भी तू-तू मैं-मैं की स्थिति पैदा हो गई. दरअसल मैनहैटन की अदालत में ट्रंप के खिलाफ सुनवाई चल रही थी. जब उनके वकील अदालत में जिरह कर रहे थे तब ट्रंप बार-बार बीच में टोका-टाकी कर रहे थे. मामले की सुनवाई कर रहे जज लुईस कप्लान ने ट्रंप को बीच में बोलने से रोका, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप ने बोलना जारी रखा. ट्रंप के इस बर्ताव से जज कप्लान खफा हो गए. उन्होंने ट्रंप को अदालत से बाहर निकालने की धमकी दे दी. इसके ट्रंप आगबबुला हो गए और जज की तरफ हाथ उठा दिया

किस मामले में चल रही थी सुनवाई

ट्रंप को खिलाफ मानहानि के केस में सुनवाई चल रही थी. इस मामले में ट्रंप लंबे समय से अदालत में पेश नहीं हो रहे थे. सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता ई. जीन कैरोल ने कहा कि एक यौन उत्पीड़न मामले में ग्वाही देने की वजह से ट्रंप ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और कई धमकियों से भरे संदेश भी भेजे हैं. बुधवार को हो रही सुनवाई के दौरान जब जज ने ट्रंप को बीच में बोलने से रोका तब दोनों में बहस हो गई और जब जज ने उनसे कहा कि वह उन्हें बाहर निकाल देंगे तब ट्रंप ने कहा कि उन्हें ऐसा किए जाने पर ‘अच्छा’ लगेगा. इसके बाद ट्रंप ने अदालत ने बाहर निकलते ही जज पर निशाना साधा. उन्होंने जज को नफरती और बुरा बताया. उन्होंने कहा कि अगर बिल क्लिंटन द्वारा बहाल लोग ऐसी ही हरकत करेंगे.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!