टेक्नोलॉजी

कोरियन कंपनी सैमसंग 2024 का पहला सबसे बड़ा इवेंट कब करेगी

8/12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी.

2024 के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक फोन गैलेक्सी S24 अल्ट्रा रहने वाला है. मोबाइल फोन के स्पेक्स, डिजाइन और डिस्प्ले को लेकर अब तक कई तरह की जानकारियां सामने आ चुकी हैं. कोरियन कंपनी सैमसंग इस फोन को Galaxy Unpacked 2024 इवेंट में लॉन्च करेगी. ये इवेंट कब आयोजित होगा इसकी जानकरी एक फेमस टिपस्टर evan blass ने शेयर की है. कंपनी का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 18 जनवरी को आयोजित होगा और भारतीय समानुसार ये दोपहर 1 बजे से शुरू होगा.सैमसंग ने गैलेक्सी AI को टीज किया है जो इस बार 24 सीरीज की एक खासियत होने वाली है. ये कंपनी की पहली सीरीज होगी जिसमें AI फीचर्स मिलेंगे. लीक्स की माने तो यूजर्स गैलेक्सी S24 सीरीज में कस्टम वॉलपेपर जनरेशन, रियल टाइम कॉल ट्रांसलेशन और वीडियो से सब्जेक्ट को इरेज कर पाएंगे. ऐसा फीचर गूगल के पिक्सल फोन्स में पहले से मिलता है. फिलहाल ये जानकारी सामने नहीं है कि कंपनी जनरेटिव AI फीचर्स का सपोर्ट सिर्फ अल्ट्रा मॉडल में देगी या बेस और मिडल आर्डर में भी इसे दिया जा सकता है.

मिलेगा टाइटेनियम फ्रेम 

iPhone 15 Pro Max की तरह इस बार आपको गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में आपको टाइटेनियम फ्रेम, फ्लैट डिस्प्ले और थिन बेजेल्स मिलेंगे. गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में पिछले बार की तरह 200MP का कैमरा कंपनी देगी

कलर ऑप्शन ये सब मिलेंगे 

Roland Quandt की ओर से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी S24, S24 प्लस और S24 अल्ट्रा बाजार में ब्लैक, ब्लू, वाइट और गोल्ड कलर ऑप्शन में आ सकते हैं. सभी मॉडल में फ्लैट डिस्प्ले मिलेगी और अल्ट्रा में हमेशा की तरह एक S-Pen मिलेगी. इसके अलावा गैलेक्सी S24 सीरीज़ के Exynos 2300 या Snapdragon 8 Gen 3 SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है, जो कम से कम

.

 

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!