अलीगढ़

दुकानदारों के अतिक्रमण से लगने वाले जाम से आखिर कब राहगीरो को मिलेगी निजात

शहर में लगने वाले मुख्य बंजारों के जाम से आने वाले लोग है परेशान, ई रिक्शा चालक लगाते हैं जाम

हाथरस। जनपद के आसपास से दर्जनों गांवों के हजारों नागरिक प्रतिदिन रोज उपयोग की आवश्यकताओं की प्रतिपूर्ति हेतु आवागमन लगा रहता है। वही दूसरी तरफ शादी विवाह का सीजन चल रहा है। ऐसे में खरीददारी के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। बाजारों में उमड़ रही भीड़ और वाहनों के आवागमन से बाजारों में काफी जाम की स्थिति बनी रहती है। फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से पैदल निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में घंटो लगने वाले जाम से शहर के लोग बहुत परेशान हो गए हैं। वही दूसरी ओर ओवर ब्रिज पर घंटो तक वाहन जाम में फंसे रहते हैं। शहर के बाजारों में दोपहिया और चार पहिया वाहनों के साथ ई रिक्शा भी सड़क पर दौड़ते नजर आते है। इसके अलावा फुटपाथ पर भी व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है। यहां दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे कई फुट तक अपने सामान रखकर अतिक्रमण करना रही कसर सड़क पर फल सब्जी वालो की ठेलो लगने से पूरी हो जाती है। ठेल वाले बीच सड़क पर अवैध तरीके से सब्जी फल की धकेल लगा लेते है।

दुकानदारों ने दुकानों पर बेचने वाला सामान सड़क पर रखकर बेचते है। कुछ दुकानकारों ने स्थाई अतिक्रमण तक कर लिया है। जबकि अधिकाश स्थानों पर दुकानदारों द्वारा अस्थाई अतिक्रमण किया गया। दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण के साथ सड़क पर खड़े होने वाले ठेले से अक्सर जाम लग जाता है। शहरवासियो ने नगर पालिका से जनपद के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। वही मंगलवार को दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर हलवाई खाना नजहाई बाजार, गुड़िया बाजार , रुई की मंडी में काफी जाम लगने से ही बाजारों में चार पहियों वाहन अंदर बाजारों में घुसे आए। नो एंट्री है चौराहे पर फिर भी नो एंट्री में भारी लोडेड वाहन प्रवेश कर रहे हैं। इस आप क्या कहोगे चौराहों पर भी पुलिस वाले तैनात रहती है फिर भी चार पहियों वाहन कैसे अंदर प्रवेश कर जाते हैं। यह एक अपने आप में रहस्यमय प्रश्न है ? अधिकारियों की मिली भगत से पैसे लेकर गाड़ियों को अंदर आने देती है।जनपद में लगा कॉपी जाम के फसने वाला युवक चार पहियों वाहन चालक से पूछता है तो वह लोग गाली गलौज बदतमीजी पर उतारू आ जाते हैं ।वही मंगलवार को शहर के हलवाई खाना स्थित एक दुकानदार ने बाइक सवार को गंदी-गंदी गालियां दी कि तेरे बाप की जगह है गंदी गाली देते हुए दुकानदार हावी हो गया और मारपीट के लिए बाजार में उतारू हो गया। चार पहियों वाहनों से काफी दुकानदार परेशान जनता भी परेशान रहती है रहता है काफी जाम लगने से ही बाजारों में चार पहियों बहन अंदर बाजारों में घुसे आते हैं नो एंट्री में ही चौराहे पर फिर भी नो एंट्री है तो पुलिस वाले तैनात रहती है फिर भी चार पहियों बहन कैसे अंदर आ जाती है अधिकारियों की मिली भगत से पैसे लेकर गाड़ियों को अंदर आने देती है जनपद में लगा काफी जाम का नजारा देखने के लिए मिला।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!