शहर के शिकोहाबाद रोड पर बुधवार की सुबह तोड़ते समय पुराना मकान अचानक भर भराकर गिर पड़ा।
चार मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से 2 की मौत हो गई, 2 को आगरा रेफर किया गया
एटा। शहर के शिकोहाबाद रोड पर बुधवार की सुबह तोड़ते समय पुराना मकान अचानक भर भराकर गिर पड़ा। चार मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से 2 की मौत हो गई, 2 को आगरा रेफर किया गया है।शहर के कटरा मोहल्ला निवासी हनुमंत सिंह ने बताया कि उनका नाती रंजीत (28) शिकोहाबाद रोड पर एक पुराने मकान को तोड़ने गया था। उसके साथ मोहल्ले के ही भास्कर व मोनू और बझेड़ा निवासी सोनेलाल भी थे। सात दिनों से यह लोग मकान को तोड़ने का काम कर रहे थे। बुधवार को मकान की छत अचानक से भर भराकर गिर पड़ी। चारों लोग मलबे में दब गए।आसपास के लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस और नगर पालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। बुलडोजर के माध्यम से छत का मलबा हटाकर चारों लोगों को बाहर निकाला गया।घायल रंजीत, भास्कर, मोनू और सोनेलाल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक ने रंजीत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल भास्कर और सोनेलाल को आगरा रेफर किया गया है। मृतक रंजीत के चाचा दीपक ने बताया कि मकान गिरते ही मालिक परिवार सहित फरार हो गया। घायल मोनू ने बताया कि हम लोग छत को तोड़ने के लिए नीचे खड़े होकर विचार कर रहे थे।उसी समय कोई भारी वाहन सड़क से गुजरा, जिसकी धमक से मकान की छत भर भराकर गिर गई। सीओ सिटी अमित कुमार राय ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम कराया गया है। शासन स्तर से जो भी मदद हो सकेगी दिलवाने का प्रयास किया जाएगा।