लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बोलते हुए बसपा सांसद दानिश अली के प्रति काफ़ी अभद्र भाषा में अशोभनीय और धर्माधारित टिप्पणियां
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मा० राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम दुतीय को दिया
लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश विधूड़ी द्वारा बोलते हुए बसपा सांसद दानिश अली के प्रति काफ़ी अभद्र भाषा में अशोभनीय और धर्माधारित टिप्पणियां की गयी थीं उनके इस आचरण का विरोध करते हुए आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी व पूर्व विधायक विवेक बंसल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने मा० राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन ए.सी.एम दुतीय को दिया I ज्ञापन के द्वारा मांग की गई की रमेश विधूड़ी के इस आचरण के लिए उनके विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाये I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि मर्यादाओं व संस्कारों का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा के संसद सदस्य रमेश विधूड़ी ने लोकतंत्र सबसे बड़े मंदिर लोकसभा के अन्दर ही इस तरह का अमर्यादित व् असंसदीय आचरण करके मर्यादाओं व् संस्कारों की धज्जियाँ उड़ा दी I उन्होंने ये सब स्वयं ही नहीं किया है इसके लिए उन्हें भाजपा के उच्च नेतृत्व द्वरा प्रेरित किया गया और शीर्ष नेतृत्व ने आशीर्वाद दिया I
हम लोग ये पिछले कई वर्षों से देख रहे हैं कि भाजपा के छोटे नेतागण इस तरह का गन्दा आचरण करते हैं लेकिन उनके इस प्रकार के आचरण पर न तो प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और न ही अन्य किसी शीर्ष नेता द्वारा विरोध किया जाता है I इस बार भी रमेश विधूड़ी के लोकसभा में दिए गए भाषण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ सांसदगण व् कई पूर्व मंत्री मेज़ें थपथपाकर और तालियाँ बजाकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे इससे ये साफ़ सिद्ध होता है कि भाजपा के लिए मर्यादाओं और सामाजिक मूल्यों का कोई मायने नहीं है उसे सिर्फ़ अपनी सामंतशाही चलानी है I इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजनों में पूरणचंद देशमुख, तारिक गाँधी, शाहरुख़ खान, ओमप्रकाश जी, गोपाल मिश्रा, कफील अहमद खान, नवेद खान, शाहिद खान, चौ० वेद्वीर सिंह, डा० राकेश सारस्वत, आनंद बघेल, अविनाश शर्मा, गया प्रसाद गिर्राज, रहीस ग़ाज़ी, मोहम्मद दानिश खान, भूदेव प्रसाद, क़ुतुबउद्दीन, खालिद हाशमी, गौरव गुप्ता, सोनू शर्मा, हेमेन्द्रपाल सिंह, मोहम्मद सलमान, साजिद बेग, मोहम्मद मंसूर, सुनील कुमार जाटव, मोहम्मद दिलशाद, अतर सिंह, नसरुद्दीन दरोगा जी, इम्तियाज़ खान, गौरव प्रकाश, फहीम कुरैशी, हबीब मलिक, बिहारीलाल सैनी, मोहम्मद यासीन, राकेश चौहान, सतेन्द्र कुमार, अकील अहमद कस्सार, मोहम्मद दानिश, गोलू कुमार आदि थे I