खरमास में क्यों नहीं करते मांगलिक कार्य
15 दिसंबर से खरमास लग रहे हैं, ऐसे में इससे पहले जिन लोगों को मांगलिक कार्य करना है वह यहां शुभ मुहूर्त देखें
खरमास को मांगलिक कार्य करने के लिए शुभ नहीं माना गया है. साल में दो बार खरमास लगते हैं. दिसंबर में सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करते हैं तो खरमास की अवधि शुरू हो जाती है जो मकर संक्रांति पर समाप्त होते हैं.खरमास में मांगलिक कार्य बंद रहते हैं, इस साल 15 दिसंबर से खरमास लग रहे हैं, ऐसे में इससे पहले जिन लोगों को मांगलिक कार्य करना है वह यहां शुभ मुहूर्त की लिस्ट देखें, क्योंकि फिर एक माह तक शुभ कार्य नहीं कर पाएंगे.सूर्य एक मात्र प्रत्यक्ष देवता और पंचदेवों में से एक है. किसी भी शुभ काम की शुरुआत में गणेश जी, शिव जी, विष्णु जी, देवी दुर्गा और सूर्यदेव की पूजा की जाती है. जब सूर्य अपने गुरु की सेवा में रहते हैं तो इस ग्रह की शक्ति कम हो जाती है. साथ ही सूर्य की वजह से गुरु ग्रह का बल भी कम होता है.इन दोनों ग्रहों की कमजोर स्थिति की वजह से मांगलिक कर्म न करने की सलाह दी जाती है. विवाह के समय सूर्य और गुरु ग्रह अच्छी स्थिति में होते हैं तोविवाह सफल होने की संभावनाएं काफी अधिक रहती हैं.