उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या

दूसरी महिला से अवैध संबंध से नाराज पत्नी ने 50 हजार की सुपारी देकर हत्या कराई

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी. दूसरी महिला से अवैध संबंध से नाराज पत्नी ने 50 हजार की सुपारी देकर हत्या कराई, हत्या की घटना के 2 महीने के बाद आखिरकार पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया. हत्या में शामिल महिला समेत 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और हत्या में दिए गए सुपारी के तौर पर 15 हजार भी पुलिस ने बरामद किया है मामला करमा थाना क्षेत्र का है, इसी साल 25 जनवरी को करमा थाना क्षेत्र के पथरीहवा गांव में दुग्ध विक्रेता रामनरेश यादव उम्र 45 वर्ष का शव सड़क किनारे पड़ा था. पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू की. पत्नी सुनीता देवी ने ही अपने पति की हत्या का मुकदमा अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराया था. मृतक रामनरेश यादव का दूसरी महिला से तीन वर्षों से अवैध संबंध चल रहा था, जिसको लेकर पत्नी सुनीता और रामनरेश में अक्सर विवाद रहता था.दूसरी महिला से संबंध होने की वजह से रामनरेश पत्नी और बच्चों पर बेवजह नाराज और उनको प्रताड़ित करता था, जिससे परेशान होकर पत्नी सुनीता ने अपने दामाद से संपर्क किया और पति रामनरेश की हत्या का प्लान बनाया. दामाद ने इसके लिए चार युवकों को हायर किया. 50 हजार में हत्या का प्लान तैयार किया गया.अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के माध्यम से हत्या काखुलासा करने में सहयोग मिला. अपर पुलिस अधीक्षक जब गहराई से इसकी छानबीन शुरू की गई, तो मालूम चला कि मृतक के घर के पास ही कुसुम कोल का घर था, जहां रामनरेश अक्सर जाया करता था और दूध दिया करता था. इस वजह से उसकी नजदीकियां कुसुम कोल से बढ़ गई थी. उसके अवैध संबंध भी कुसुम से हो गए थे. कुसुम से नजदीकियां पत्नी को नागवार गुजरी. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने लगा.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!