दवा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर करेंगे आंदोलन
महामंत्री आलोक गुप्ता कुछ दवा कम्पनियों के द्वारा डॉक्टरों को सीधे सप्लाई पर भी कड़ा विरोध जताया
जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन (रजि.) की कार्यकरणी की बैठक कार्यलय वृन्दा मेडीकल फफाला में आयोजित हुई
बैठक की अध्यक्षता शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कीसंचालन महामंत्री आलोक गुप्ता ने कियअध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह टिल्लू ने कहा कि अलीगढ़ के कुछ दवा व्यापारी छूट का बोर्ड लगा कर व्यापार कर रहे है जिससे और दवा व्यापारियों को दिक्कतों का समना करना पड़ रहा इस समस्याओं को लेकर जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एससोसिएशन का प्रतिनिधीमण्डल अधिकारियों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा महामंत्री आलोक गुप्ता कुछ दवा कम्पनियों के द्वारा डॉक्टरों को सीधे सप्लाई पर भी कड़ा विरोध जताया और कहा कि कम्पनियों की मनमानी नही होने दी जाएगी
कोषाध्यक्ष शिव शंकर शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा 14 जनवरी को मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा 22 जनवरी को राम मंदिर के उद्घाटन के उपलक्ष्य में सुन्द काण्ड का पाठ किया व भण्डारा किया जाएगा इन कार्यक्रम पर कार्यकरणी ने हर्ष व्यक्त कियाबैठक में संगठन मंत्री शफकत अली,वरिष्ठ उपाध्यक्ष के के राजपूत,उपाध्यक्ष आमिर आबिद,आशीष राठी,प्रमोद गोड़, राहुल मानक,इंद्र देव चौहान,राहुल शर्मा,विजय मारवाड़ी, इरफान सिद्दीकी, नदीम अहमद,मो जावेद,आरिफ हनीफ,ए के जैन,पंकज वाष्णेय, नरेंद्र मिश्र,यथेष्ट वाष्णेय,रोहताश वाष्णेय, कुलदीप गोयल,अमरदीप गुप्ता,सुनील सिंह,रजनीश प्रभात,शरद गुप्ता,नावेद रब्बानी,हरि बाबू गोड़,विजय वाष्णेय, राकेश मधोक,राकेश शर्मा,अमित अग्रवाल, राकेश गर्ग,आदि मौजूद रहे