क्या नये वर्ष में नई सरकार करेगी पत्रकार सुरक्षा कानून लागू?
पत्रकारिता बिना किसी प्रलोभन दबाव के निष्पक्ष रूप से करें ,अन्यथा पत्रकारों को भी लोग पॉलिटिक्स पार्टी की तरह देखेंगे
अलीगढ़,। बीते वर्ष को अलविद करते हुये नव वर्ष की हार्दिक शुभकामना देते हुये राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के सभी पत्रकार साथियों द्वारा नकवी पार्क में हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया । पत्रकारों ने कहा कि 2024 कई मामले में अहम साबित होगा इसी साल लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है । भाजपा सरकार में चुनावी घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून की बात किया था जैसे ही हमारी सरकार बनेगी तत्काल इस कानून पर अमल किया जाएगा ,लेकिन अलीगढ़ में यह क्या हो रहा है पत्रकारों की आवाज को दवाई जा रही है, साम दाम दंड भेद की तर्ज पर मीडिया कर्मियों का गला घोट जा रहा है । जो भ्रष्टाचार या शासन के विरुद्ध जा रहा है उन्हें जबरदस्ती फर्जी मुकदमों में फसाया जा रहा है ।
अलीगढ़ में पत्रकार और पत्रकारिता खतरे में है लेकिन चंद लोग स्वार्थ वश चाटुकारिता की भूमिका में सरकार की महिमा का गुणगान कर रहे हैं कई बड़े मामले जिस पर पत्रकारों को मुखर होना चाहिए, वह महिमामंडन करते हुए नजर आ रहे हैं । जगह जगह जमीन की मांग सरकार द्वारा देने की पेशकश मतलब खाओ और खाने दो जो व्यक्ति किसी के एहसान से दबा हो वह क्या सरकार से खिलाफत करेगा इसी तरह दर्जनों पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे इस सरकार के द्वारा दर्ज किए गए हैं । अलीगढ़ में सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है । सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि पत्रकारों पर झूठे मामले दर्ज होने पर संबंधित राज्य के डीजीपी जिम्मेदार होंगे ,लेकिन यहां तो एफ आई आर दर्ज होने के बाद एसएसपी को भी जानकारी नहीं हो पा रही है। चुनावी शिगूफा की तर्ज पर पत्रकारों को लॉलीपॉप प्रदान किया गया है । उसके बाद भी अखबार से जुड़े हुए लोग चुप्पी साध ली है । चुनावी वर्ष में पत्रकार सुरक्षा कानून की कल्पना ही कर सकते हैं, जिस राज्य में वरिष्ठ पत्रकार राज्य सरकार के सलाहकार हो कैबिनेट का मंत्री हो उसके बाद भी पत्रकारों पर लगातार उत्पीड़न हो रहे हैं । यह बड़ा दुख एवं आश्चर्य का विषय है । नए वर्ष 2023 में मीडिया से जुड़े हुए भाइयों से आग्रह है कि वह पत्रकारिता बिना किसी प्रलोभन दबाव के निष्पक्ष रूप से करें । अन्यथा पत्रकारों को भी लोग पॉलिटिक्स पार्टी की तरह देखेंगे । इस अवसर पर अनवर खान, दीपक कश्यप, राजेंद्र सिंह, यामीन खान, मुशीर अहमद, पुष्पेंद्र सिंह, काजी नसीम, धर्मेंद्र राघव, औहराम राजोरिया, मोहम्मद राशिद, दिलशाद सैफी, गुड्डू कुमार, शकील कुरैशी , वसीम अहमद, राजेंद्र कुमार, मनोज चौहान, काफी पत्रकार साथ रहे।