महापौर व नगर आयुक्त के प्रयास से उत्तर प्रदेश सरकार ने अलीगढ़ को दी लगभग 87 करोड़ की सौगात
अलीगढ़ के नगरीय विकास व मूलभूत सुविधाओं को प्रभावी बनने से बदलेगा अलीगढ़ संवरेगा

अलीगढ़ के नगरीय विकास व मूलभूत सुविधाओं को प्रभावी बनने से बदलेगा अलीगढ़ संवरेगा अलीगढ़ लगभग 87 करोड़ से अलीगढ़ में बहेगी विकास की धारा- महापौर व नगर आयुक्त की पहल लायी रंग-महापौर की अध्यक्षता वाली 15वें वित्त आयोग की समिति ने विभाग वाइज़ विकास, ब्यूटीफिकेशन, पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश व्यवस्था और कचरा निस्तारण व्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लगे सहमति की मोहरलगभग 28 करोड़ की धनरािश से होगें अलीगढ़ में निर्माण कार्य-लगभग 20 करोड़ से सुधरेगी शहर से पेयजलापूर्ति-24 करोड़ से कचरा निस्तारण व्यवस्था में आयेगा सुधार व 15 करोड़ से मार्ग प्रकाश व्यवस्था बनेगी प्रभावीअलीगढ़ शहरवासियों के लिये नगर निगम अलीगढ़ का वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा-स्वच्छ सुंदर और चौमुखी विकास के लिये अलीगढ़ नगर निगम पूर्ण रूप से प्रयासरत-महापौर प्रशान्त सिंघलमाननीय महापौर, पार्षद व नागरिकों के सहयोग से आने वाले दिनों में निश्चित रूप से अलीगढ़ नगर निगम विकास की नई परिभाषा लिखेगा-नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणाउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 वे वित्त आयोग अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि से अलीगढ़ में विकास कार्यो को कराये जाने के लिये महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता वाली समिति ने लगभग 86 करोड़ 70 लाख 76 हज़ार की धनराशि से अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में कराये जाने वाले विकास कार्यो, ब्यूटीफिकेशन व जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने पर स्वीकृति की मोहर लगा दी है।गुरुवार को कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में महापौर प्रशांत सिंघल की अध्यक्षता व नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा की मौजूदगी में 15वे वित्त आयोग की समिति की बैठक में शहर में विकास कार्यों ब्यूटीफिकेशन नगरी जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ शहर के कचरा निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर समिति ने अपनी सहमति की मोहर लगाई।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 15 वित्त आयोग के अंतर्गत उपलब्ध एवं अवशेष धनराशि से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को कराये जाने की स्वीकृति माननीय महापौर जी की अध्यक्षता वाली समिति ने दी है। 10 लाख से कम आबादी वाले नगरीय निकायों के लिए शासन द्वारा बुनियादी अनुदान(untied grant) के अंतर्गत 42 करोड़ 43 लाख 89 हज़ार व निद्दिष्ट अनुदान(Tied Grant) के अंतर्गत 44 करोड़ 26 लाख 87 हज़ार की कुल लगभग 86 करोड़ 70 लाख 76 हज़ार की धनराशि आवंटित की गई है।नगर आयुक्त ने बताया शासन द्वारा स्वीकृत धनराशि के सापेक्ष अलीगढ़ नगर निगम में निर्माण/विकास कार्यो के लिए 27 करोड़ 42 लाख 21 हज़ार, शहर की सफाई व्यवस्था और कचरा निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ₹ 23 करोड़ 41 लाख, आने वाले समय में पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने की दिशा में ₹ 19 करोड़ 85 लाख 31 हजार व नगरीय क्षेत्र मार्ग प्रकाश व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए क्रम में 64000 स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव मेंटेनेंस आदि के लिए ₹15 करोड़ व नगरीय क्षेत्र में ब्यूटीफिकेशन को प्रभावी बनाने के क्रम में 4 करोड़ 80 लाख 30 हज़ार की धनराशि के विभिन्न कार्यों को कराये जाने की स्वीकृति माननीय महापौर जी द्वारा प्रदान की गई है।नगर आयुक्त ने बताया माननीय महापौर की अध्यक्षता वाली समिति ने बारहद्वारी अधिस्थापित दुकानों को अन्य स्थान पर व्यवस्थित करने के लिए 50 दुकानों के निर्माण कार्य, के पेयजलापूर्ति हेतु 30 नए नलकूप अधिष्ठापित करने, वार्ड 28 व 60 में महेंद्र नगर में राइजिंग मेंन पाइप लाइन बदले जाने, सराय रहमान ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन की क्षमता बढ़ाई जाने, बंद सीवर लाइनों की सफाई हेतु जेट्टिंग मशीन क्रय किए जाने हेतु, कचरा निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए ट्रांसफर स्टेशनों से कूड़ा उठाने हेतु पोर्टेबल कंपैक्टर और हुक लीडर की आपूर्ति, ट्रांसफर स्टेशन की स्थापना, मैकेनिकल रोड स्वपिंग मशीन, ट्रैक्टर और हाइड्रोलिक टिपर ट्रक को क्रय करने जैसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव को पास किया है।महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री जी का मैं ह्दय से साधुवाद करता हूँ जिनके मार्गदर्शन में अलीगढ़ को विकास की परियोजनाओं के लिए बड़ी बड़ी सौगात मिल रही है। अलीगढ़ शहरवासियों के लिये नगर निगम अलीगढ़ का वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल स्वार्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा अलीगढ़ नगर निगम शहर को स्वच्छ सुंदर और चौमुखी विकास के लिये पूर्ण रूप से प्रयासरत है।नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप इस बड़ी धनराशि से शहर के विकास कार्यों, नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं को प्रभावी बनाने में नगर निगम को काफी सहायता मिलेगी।बैठक में महापौर व नगर आयुक्त के अतिरिक्त अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव, मुख्य अभियंता वीके सिंह, योगेश कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, एस.के. पुष्कर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सीएओ मो.हामिद खान अलीगढ़ विकास प्राधिकरण, प्रमोद कुमार सिंह जीएम जल अजय कुमार सक्सेना अधिशासी अभियंता लाइट विभाग, मीडिया सहायक अहसन रब मौजूद थे



