ठंड का मौसम शुरू होते ही कपल का रोमांस भी परवान चढ़ने लगता है
सर्दियों में कपल्स अलग ही मूड में दिखाई देते हैं.

ठंड का मौसम शुरू होते ही कपल का रोमांस भी परवान चढ़ने लगता है. कोई माने या ना माने, लेकिन सर्दी का मौसम उत्तेजना बढ़ाने वाला होता है, तभी तो सर्दियों में कपल्स अलग ही मूड में दिखाई देते हैं. जैसेजैसे सर्दी बढ़ती जाती है, लोगों में उत्तेजना भी बढ़ने लगती है. यही कारण है कि कपल सर्दियों के दौरान सेक्स और और अधिक एंजॉय करते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में आपके सेक्स के दौरान होने वाले अनुभव को और भी रोमांचक बना देंगे और आप अपने पार्टनर के साथ इस पल को और अधिक एंजॉय कर पाएंगे.ओरल सेक्स से पहले पीएं चाय.अगर आप ओरल सेक्स मतलब अपने प्राइवेट पार्ट का प्रयोग न करके आप आपनी पार्टनर के कामुक अंगों को हाथों और मुंह से छूना पसंद करते हैं तो इससे पहले गर्मागर्म चाय पीएं और उसके बाद अपने पार्टनर के साथ ओरल सेक्स की प्रक्रिया शुरू करें. यह ना सिर्फ आपके पार्टनर में उत्तेजना बढ़ाएगा, बल्कि सेक्स के मजे को दोगुना कर देगा. दरअसल, चाय पीने के बाद की गर्माहट ओरल सेक्स के दौरान आपके पार्टनर तक पहुंचेगी, जिससे आपके पार्टनर में उत्तेजना बढ़ेगी और संभोग के दौरान आप दोनों ही इस पल को और अधिक एंजॉय कर पाएंगे.