अलीगढ़

महिला परामर्श केंद्र की इंस्पेक्टर द्वारा महिला अधिवक्ता को जड़ा थप्पड़ अधिवक्ताओं का समूह पहुंचा एसएसपी ऑफिस

एसएसपी के आश्वासन के बाद वापस लौटे अधिवक्ता इस्पेक्टर को सस्पेंड करने की मांग

उत्तर प्रदेश बार की पूर्व सदस्य भी रह चुकी हूँ एवं में दिल की बीमारी की मरीज़ हूँ कल दिनांक १२/११/२०२४ को परामर्श केंद्र एसएसपी महोदय के यंहा से फ़ोन आया और कहा की तुम्हारे खिलाफ शिकायत हे जिसमे तुम्हारा व तुम्हारे परिवार का नाम हे मेरा भतीजा रोहित किसी काम से दिल्ली गया हुआ था, इस बजह से मे मेरी भाभी, एवं मेरे भाई हम तीनो फ़ोन आने के तुरंत बाद परामर्श केंद्र मुँहचे तो वंहा पहले से ही भारत्ती गुप्ता एवं उसके साथ करीब आठ दस लोग मौजूद थे जैसे ही हम वंहा मुँहचे तो आप की महिला एस एच ओ ने हमारे साथ वतमीज़ी की एवं जब हमने वतमीज़ी करने से मना किया तो महिला एस एच ओ ने मेरे गाल पे ३,४ तमाचे जड़ दिए जिससे में वंही पर गिर पड़ी एवं मेरा दिल घवरा गया ऐसा लगता हे कि आप की एस एच ओ ने हमारी विरोधी पार्टी से पैसा लेके हमारे साथ वतमीज़ी की एवं ४, ५ पुलिस वालों को बुला के हम लोगों पर एक कागज पर जिसपर पहले से कुछ लिखा था उसपर हम लोगों से हस्ताक्बर करा लिए और हम से कहा की या तो १ लाख रूपये मँगवाले नहीं तो तेरे परिवार के खिलाफ ऐसा झूठा मुकदमा लिखाउंगी के तुम लोग जिंदगी भर जेल में सड़ोगे मैं बहुत सदमे में हूँ जवकि विपक्षी पार्टी पर मेरे भतीजे व भाभी के चालू व बचत खतों से पैसा गया हे जिसका मेरे पास कागज़ी सबूत मौजूद हे और मैंने, हम लोगों ने न्यायालय कि शरण लेली हे मै शांतिप्रिय एवं न्याय प्रिय महिला हूँ मुझे अंदेशा हे की ये लोग महिला एस एच ओ के साथ मिल कर मेरे और मेरे परिवार के विरुदकोई झूठा मुकदमा न लिखवा दे हमारी बार एसोसिएशन में इस घटना के बाद काफी रोस हे मामले की सही जाँच कराई जाये जिससे की हमे न्याय मिले अगर हमे न्याय नहीं मिला तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।अतः श्रीमान जी से प्राथना हे की मेरी रिपोर्ट लेके दोषियों के विरुद रिपोर्ट कराने के आदेश पारित करे श्री मान जी की महान कृपया होगी

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!