हाथरस

महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

जनपद की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंघर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया

हाथरस। जनपद की सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंघर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान कृष्णा देवी (52 वर्ष) के रूप में हुई है। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। मृतका के भाई देवराज सिंह, निवासी गहला (एटा), ने अपनी बहन के पति सत्येंद्रपाल सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि कृष्णा देवी की शादी वर्ष 1997 में हुई थी और तब से ही उन्हें ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ना, मारपीट और मानसिक दबाव झेलना पड़ता था। देवराज सिंह के अनुसार, 27 नवंबर को दोपहर लगभग 1:45 बजे उन्हें किसी अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई और सिर्फ इतना बताया गया कि उनकी बहन की मौत हो गई है, और उन्हें तुरंत सिंघर पहुंचने को कहा गया। अचानक मिली इस खबर से मायके पक्ष को गहरा सदमा लगा और संदेह भी बढ़ गया। परिजनों ने साफ आरोप लगाया है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है। उनके अनुसार, मृतका लगातार प्रताड़ना का शिकार थी और उसकी मौत के पीछे गहरी साजिश की आशंका है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा। वहीं, मायके पक्ष ने कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!