9 वर्ष से 90 वर्ष तक की नारी शक्ति अलख जगाने को तैयार
" 9 मार्च को अहिल्याबाई स्टेडियम में होगा विशाल कार्यक्रम

राष्ट्र सेविका समिति , हरिगढ़ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लोकमाता अहिल्याबाई के तृतीय जन्मशती समारोह के अवसर पर अहिल्या अलख कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम 9 मार्च को अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में अपराह्न 2.30 बजे से होगा । राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में तीस बहनो का सयोजन मंडल इस कार्यक्रम को संपन्न कराएगा । जिसमें 9 वर्ष से 90 वर्ष तक की मातृशक्ति प्रतिभाग करेगी । मशाल रिले में 200 महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। समिति ने इन सभी को सूचीबध् किया है ।इसके साथ ही समाज में कार्य करने वाली पांच महिलाओं को अहिल्या सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । कार्यक्रम में उन महिलाओं को भी सम्मानित किया जाएगा
जिनकी आयु 90 वर्ष की है और जो अपने परिवार के साथ संस्कारों की अलख जगाने के साथ इस कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगी । इस कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगी । कार्यक्रम में एक सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था है जिसमें महिलाएं खड़ी होकर के मैं भी अहिल्या का फोटो खिंचवा सकती हैं इसके साथी स्टेडियम में छोटी-छोटी बच्चियों के माध्यम से संस्कृत तिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी जिसमें वे मैं हूं अहिल्या नमक गीत की सुंदर प्रस्तुति देंगी । हरिगढ़ के इतिहास में प्रथम बार इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर हरिगढ़ की मातृशक्ति में खासा उत्साह है। इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता श्रीमती श्रुति गंगवार जी पुत्री श्री संतोष गंगवार जी राज्यपाल झारखंड रहने वाली हैं । IIT रुड़की से इंजीनियरिंग की शिक्षा अप प्राप्त को प्राप्त करने उपरांत स्टार्टअप की दुनिया में श्रुति गंगवार युवाओं के मध्य एक प्रसिद्ध नाम है । उनका उद्बोधन हरिगढ़ की मातृशक्ति में ऊर्जा का संचार करेगा ।