मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत डीआईओएस के साथ महिला शिक्षिकाओं ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
सेवा पखवाड़े के तहत कलैक्ट्रेट परिसर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा

अलीगढ़ : मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 पूरन सिंह की अगुवाई में महिला शिक्षिकाओं द्वारा सोमवार को प्रदर्शनी का अवलोकन कर मा0 प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के व्यक्तित्व व कृतित्व के अनछुए पहलुओं को जाना गया। आपको बता दें कि सेवा पखवाड़े के तहत कलैक्ट्रेट परिसर में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा हैडीआईओएस डा0 पूरन सिंह ने प्रदर्शनी को युवाओं के लिए प्रेरणादायी बताते हुए कहा कि विषम परिस्थियों से उबरकर हम कैसे शून्य से शिखर पर पहुॅच सकते हैं हमारे प्रधानमंत्री जी इसका जीवंत उदाहरण हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों व जनसामान्य से आव्हान किया कि 02 अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़े में कलैक्ट्रेट में स्थापित प्रदर्शनी का एक बर अवलोकन अवश्य करें।इस अवसर पर शिक्षिका रैना यादव, रूपम गौड़, नीलम सक्सेना, सुमन कुमारी, राधिका एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।



