लकड़ी माफिया मस्त , विभाग पस्त । वन बिभाग को चूना लगा,चुरा ले गए सागौन के हरे पेड़
लकड़ी माफिया दिनदहाड़े लगभग 20 सागोन के काट ले गए पेड़ , सूचना के बाद भी सोता रहा विभाग । जब जागा तब

एटा । जनपद के शीतलपुर ब्लाक के गांव नगला मंझा निकट जिरस्मी नहर के पुल के निकट बीते दिन लगभग 20 से 25 हरे सागौन के पेड़ों के कटान की सूचना प्राप्त हुई अवगत कराने वाले व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वह इससे पूर्व विभाग को भी सूचना दे चुका है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है जब इस बारे में वन बिभाग के कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तो वह अनजान सा बना नजर आया और जब इस संबंध में प्रभागीय वनाधिकारी एटा से वार्ता की गयी तो मानो पूरे महकने में खलबली सी मच गयी और मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला वन अधिकारी ने गहन जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया लेकिन यह कोई नया मामला नहीं है इससे पूर्व भी ऐसे कई मामले प्रकाश में आये हैं जहां कर्मचारियों द्वारा कटान से अनजान बनने का प्रयास किया है और शिकायत के बाद भी माफियाओं को बचाने का प्रयास किया है या फिर सही तथ्यों को छुपा मामूली कार्यवाही कर मामले को रफा दफा करने का प्रयास किया है । इसी क्रम अब यह देखना बाकी है कि इस शिकायत के बाद क्या कार्यवाही की जाएगी ।