व्हाट्सऐप के इस नए फीचर में आप अपना मोबाइल नंबर हाइड कर सकते हैं
बिना नंबर शो किए चैट करना संभव होगा
व्हाट्सऐप दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मैसेजिंग ऐप में एक है. इसे हर रोज अरबों लोग यूज करते हैं. भारत व्हाट्सऐप के लिए सबसे बड़ा बाजार है, जहां दसियों करोड़ लोग हर रोज व्हाट्सऐप यूज करते हैं. इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में तमाम खूबियां हैं तो कुछ कमियां भी हैं. व्हाट्सऐप के साथ एक बात जो यूजर्स को परेशान करती आई है, वो ये है कि यहां आपको किसी अनजान इंसान से चैट करने के लिए भी अपना नंबर शेयर करना पड़ जाता है. खबरों की मानें तो जल्दी ही यह दिक्कत दूर होने वाली है.
नए फीचर पर चल रहा है काम
बिजनेस टुडे की एक हालिया रिपोर्ट में WA Beta Info के हवाले से बताया गया है कि नंबर शेयर करने वाली परेशानी जल्दी ही दूर होने वाली है, क्योंकि व्हाट्सऐप ने इसका हल खोज लिया है. बताया जा रहा है कि व्हाट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो लोगों को बिना अपना फोन नंबर डिस्क्लोज किए चैट करने की सुविधा देगा.
फोन नंबर की जगह दिखेगा यूजरनेम
रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप के यूजर जल्दी ही इस फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. इस फीचर का इस्तेमाल कर यूजर यूनिक यूजरनेम क्रिएट कर सकते हैं. इस तरह से प्रोफाइल को पर्सनलाइज कर वे अपने फोन नंबर को हाइड कर सकेंगे और फोन नंबर की जगह यूजरनेम शो कर लोगों से कनेक्ट हो सकेंगे. एंड्रॉयड और वेब के यूजर्स को जल्दी ही यह नई सुविधा मिल सकती है.
यूजरनेम से ही कर पाएंगे सर्च
इस फीचर में और भी खासियतें होने की बात कही जा रही है. डब्ल्यूए बीटा इंफो के अनुसार, यूजर इस फीचर के आने के बाद यूनिक यूजरनेम की मदद से दूसरों को सर्च भी कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें सर्च बार में जाकर यूजरनेम सर्च करना होगा. इस तरह से फोन नंबर को डिस्क्लोज करने की मौजूदा बाध्यता पूरी तरह से दूर हो जाएगी और व्हाट्सऐप के यूजर एक्स्ट्रा प्राइवेसी का फायदा उठा सकेंगे.
हालांकि अभी व्हाट्सऐप ने या उसकी पैरेंट कंपनी मेटा ने इस फीचर के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. वहीं रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि व्हाट्सऐप की तरफ से पहले बीटा यूजर्स के चुनिंदा ग्रुप के साथ इस फीचर को टेस्ट किया जाएगा. उसके बाद ब्रॉडर रॉलआउट होगा. व्हाट्सऐप के वेब वर्जन में साइडबार के लेआउट में भी बदलाव की बात खबरों में की जा रही है.