जरूरतमंदों की मदद कर दिवाली मना रहे युवा।

नागपाल शर्मा की रिपोर्ट।
(अलवर):-अलवर टाइगर्स समूह द्वारा आज खुशियों वाली दिवाली मुहिम के पांचवें दिन निराश्रित बालिकाओं के लिए राशन सामग्री का सहयोग दिया गया।समूह संस्थापक मनीष दुरेजा ने बताया कि समाज का सक्षम वर्ग त्योहारों की खुशियों का आनंद ले पाता है। जरूरमंद लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए भी तरसते रहते हैं तो त्योहारों की खुशियां जरूरतमंदों के साथ साझा करने के लिए अलवर टाईगर्स समूह द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी “खुशियों वाली दिवाली” कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। जिसके अंतर्गत समूह सदस्य 06 नवम्बर से रोज़ाना शहर में विभिन्न स्थानों अनाथ आश्रमों, वृद्धाश्रामो आदि पर जरूरतमंदों को फल, बिस्कुट,राशन,मिठाई, कपड़े,कम्बल आदि उपहार स्वरूप बाँट रहे हैं।और उनके जीवन में कुछ खुशियां लाने का प्रयास कर रहे हैं।अभियान के अंतिम दिन 12 नवंबर को गौशाला में गौ सवामणी का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के पांचवें दिन स्कीम 08 सोनवा डूंगरी स्थित आरती बालिका गृह सहित अनेक स्थानों पर निराश्रित बालिकाओं के लिए आटा,दाल,चावल, चना,पोहा,सोयाबीन,तेल, मसाले,बिस्किट्स,रस आदि राशन सामग्री सहयोग प्रदान किया गया। बालिका गृह प्रबंधक चेतराम सैनी ने अलवर टाइगर्स द्वारा चलायी जा रही “खुशियों वाली दिवाली” मुहीम की सराहना की और ग्रुप सदस्यों का आभार प्रकट किया। रविन्द्र कालरा, अभिनव शर्मा,अरविन्द खत्री,मनोज सिंघल, अमित छाबड़ा,हितेश मक्कड़ व मनीष दुरेजा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष दुरेजा के निर्देशन में किया जा रहा है । कार्यक्रम की व्यवस्था जन सहयोग से की जा रही है। इस नेक कार्य में शिखा, मनीष दुरेजा,धर्मेंद्र यादव, नितेश गुप्ता,हितेश मक्कड़,पुनीत जुनेजा, राजेंद्र खुराना,अनिल गुप्ता, अमित विजय,राजेश अरोड़ा,रघुराज सैनी,जयंत थरेजा,पार्थ डाटा,जितेन्द्र कुमार सोनी,रोहित गाँधी, मनीष भाटिया,योगेश मेंदीरत्ता,प्रेमभूषण अरोड़ा, अशोक भाटिया,अमित छाबड़ा,संजय अरोड़ा, रविंद्र कालरा,संजय भाटिया,महेन्द्र तनेजा, नमित जैन,दीपक मल्होत्रा, राहुल गर्ग,राहुल भुगड़ा, हरीश तनेजा,पंकज विज, विशाल वाधवा,लव शर्मा, रवि अरोड़ा,अरुण भट्टाचार्या,हरबंस खुराना, राधारमण गुप्ता,श्यामसुंदर मित्तल, सोहन सिंह नरुका, तरुण कालरा,हरीश अरोड़ा,नागराज शर्मा, संजय दीक्षित, निकुंज सांघी,संजय दाधीच,बॉबी नरुला,बिशन सैनी,मनीष शर्मा,नितिन गांधी,अमनदीप सिंह, अजय अरोड़ा,पंकज मल्होत्रा,हार्दिक गांधी,मोनू कालरा,विमल तिवाड़ी, पंकज कछावा,हैप्पी अरोड़ा,मनीष मलिक, उत्कर्ष अरोड़ा,पवन सोनी, राजीव सेतिया,एम एल अग्रवाल,भूपेंद्र सिंह,सुनील कुमार,आशीष अरोड़ा, पियूष यादव,वरुण भार्गव, नरेश तख्तानी,विक्की खत्री,जतिन गांधी,नरेश कालिया,हरीश आर्य, अरविन्द खत्री,राकेश कुमार,मायाराम शर्मा, मनोज सिंघल,अशोक गुलाटी,प्रतीक गोपालिया, रोहित अरोड़ा,हेमा शर्मा, अभिनव शर्मा व अन्य नागरिक सहयोग कर रहे हैं।