हाथरस
कलेक्ट्रेट के गेट पर प्रदर्शन करते पुलिस में शामिल हुए युवा
भर्ती बोर्ड के विरोध में हुई नारेबाजी
अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की। युवाओं ने जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।प्रदेश सरकार द्वारा निकाली गई 60 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्ती में आयु सीमा को लेकर अभ्यर्थियों ने 25 दिसंबर को कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट बंद होने के चलते युवा भाजपा जिला कार्यालय पहुंच गए।
अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती बोर्ड के विरोध में नारेबाजी की। युवाओं ने जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।युवाओं का कहना था कि सरकार ने पांच साल बाद भर्ती निकाली हैं। इसमें आयु सीमा 18 से 22 वर्ष रखी गई है। इस कारण इसकी तैयारी कर रहे ज्यादातर युवा उम्र की निर्धारित सीमा को पार कर चुके हैं। इनको इस भर्ती में आयु सीमा में दो से तीन वर्ष की छूट मिलनी चाहिए। इसके बाद अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पर पहुंचे। यहां उन्होंने जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में युवाओं ने पुलिस भर्ती में आयु सीमा में छूट देने की मांग की। युवाओं को उनकी बात आलाकमान तक पहुंचाने का आश्वासन देकर शांत किया।