तहसील की भांति अब काम करेगें नगर निगम के जोनल अधिकारी-नगरीय जन सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिये जोनल व्यवस्था को बनाया जायेगा प्रभावी-जिम्मेदार होगें जोनल अधिकारी बढ़ेगी जिम्मेदारी।
नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों की लगायी क्लास-बिना बताये अवकाश पर जाने पर नगर आयुक्त हुये खासे नाराज़-अपर नगर आयुक्त को जवाब तलब करने के निर्देश
अब हर मुश्किल होगी आसान-नगर निगम में जोन व्यवस्था को प्रभावी बनाने में जुटे नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त
जोनल अधिकारियों के संग होगी रोज़ाना समीक्षा-नगर आयुक्त की हिदायत जोन व्यवस्था को प्रभावी ढ़ग से लागू हो चुकी है पब्लिक व पार्षदों की समस्याओं को निस्तारण कराने का जिम्मा जोनल अधिकारी का।
नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शुक्रवार सुबह सुबह कार्यालय में आते ही सभी जोनल अधिकारियों के साफ सफाई, पथ प्रकाश, लाइट, जन्म मृत्यु अस्थाई अतिक्रमण आईजीआरएस आयुष्मान कार्ड, सीएनडी वेस्ट, अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही, प्लास्टिक प्रतिबंध के विरूद्ध कार्यवाही की समीक्षा करते हुये सभी जोनल अधिकारियों को दो टूक शब्दों में अपने अपने जोन में नगरीय सुविधाओं को प्रभावी बनाने की कड़ी हिदायत जारी की।
समीक्षा बैठक में जोनल अधिकारी जोन-04 के बिना सूचना के अनुपस्थित होने और अवकाश पर जाने पर नाराज़ होते हुये नगर आयुक्त ने अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया को इस पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम में 04 जोन है प्रत्येक जोन में एक जोनल अधिकारी की तैनाती गयी है जो उस जोन में नगर निगम सम्बन्धी सभी व्यवस्थाओं के लिये पूरी तरह जिम्मेदार होगा।
उन्होंने कहा पार्षद और पब्लिक की समस्याएं नगर निगम के लिए सर्वोपरि है जोनल अधिकारी अपने दायित्वों को समझे उन्होंने बताया कि जोन 1 सिविल लाइन के जोनल अधिकारी अशोक सिंह सीटीओ 9452205361 जोन 2 गांधी पार्क जोनल अधिकारी ठाकुर प्रसाद सिंह सहायक नगर आयुक्त 9411090288 ज़ोन 3 ऊपरकोट क्षेत्र ज़ोनल अधिकारी राजकिशोर प्रसाद उप नगर आयुक्त 6396230033 तथा जोन 4 बन्नादेवी क्षेत्र जोनल अधिकारी पूजा श्रीवास्तव सहायक नगर आयुक्त 7234810773 के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं पार्षद और पब्लिक अपनी नगर निगम संबंधी समस्याओं के लिए जोन वाइज अपने जोनल अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं
समीक्षा बैठक में उन्होनें निर्देश दिये कि समस्त जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में सबसे ज्यादा गंदगी वाले 10 स्थल/क्षेत्र, उत्कृष्ट साफ सफाई के 10 स्थल/क्षेत्र, कूड़ा उठाने के बाद दोबारा कूड़ा डालने वाले 10 स्थलों, जोन मंे 10 अस्थाई अतिक्रमण, नियमित साफ सफाई वाले 10 क्षेत्र, की सूचना तत्काल उपलब्ध कराते हुये जोन में टैªफिक जाम के लिये अस्थाई अतिक्रमण के पाइंट, डेयरी संचालकों की संख्या और उन पर कार्यवाही, जोन में प्लास्टिक जब्त व चालान की कार्यवाही, आयुष्मान कार्ड की प्रगति, एंट्री लारवा, फाॅगिग डेंगू मरीज़, निराक्षित गौवंश, विश्वकर्मा परियोजना, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, जाॅली की सफाई, सीएनडी वेस्ट, लीकेज़ व आईजीआरएस संदर्भो के सम्बन्ध में प्रतिदिन प्रभावी ढ़ग से कार्यवाही कराने के लिये पूर्ण से उत्तरदायी होगें।
जोनल अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में ई रिक्शों को व्यवस्थित ढ़ग से खड़ा करने हेतु चिन्हित ई रिक्शा स्टैण्ड पर ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ई रिक्शों को व्यवस्थित करायेगें। निर्देश दिये गये कि नगर निगम सेवाभवन स्थित इन्ट्रीगे्रटेड कमांड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर से निर्धारित 64 लोकेशन पर ई रिक्शों को व्यवस्थित ढ़ग से खड़ा कराया जाये। जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में डेंगू मरीज़ों की सूची प्राप्त कर उनके यहाॅ एंटी लारवा, फाॅगिग व साफ सफाई अपने समक्ष कराया जाना सुनिश्चित करेगें।
समस्त जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में प्रमुख रूप से तीन प्रकार के अतिक्रमण को हटवाने के लिये उत्तरदायी होगें। प्रथम विद्युत पोलों पर अवैध होडिंग, बैनर, दीवारों पर पम्पलेट, फ्लैक्स, द्वितीय सड़क किनारें धकेल दुकान आदि तीसरा नगर निगम सम्पत्ति। तीनों अतिक्रमण में से प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अतिक्रमण को अविलम्भ चिन्हित करते हुये तत्काल सभी जोन में हटवाये व अतिक्रमण व पम्पलेट आदि लगाकर शहर को गंदा करने वालों पर नगर निगम अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये गये।
निराक्षित गौवंश की रोकथाम के लिये सभी जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में निराक्षित गौवंश के स्थलों व पशु पालकों का विवरण तैयार कराते हुये पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर पकड़वाया जाना सुनिश्चित करेगें।
सभी जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में खुले में कही पर भी सीएनडी वेस्ट नहीं पड़ा है इसका प्रमाण पत्र दें सीएनडी वेस्ट के प्रति अभियान चलाकर जब्त करने और जुर्माने की कार्यवाही नियमित की जाये।
समस्त जोनल अधिकारी अपने अपने जोन की जालियों की सूची तैयार करवाये और स्वयं जाॅलियों का भौतिक सत्याापन करना सुनिश्चित करायें। इसके साथ साथ समस्त जोनल अधिकारी अपने अपने जोन में जलकल विभाग से समन्वय कर लीकेजों की सूची प्राप्त कर लीकेज मरम्मत करवाया जाना सुनिश्चित करायेगे
बैठक में अपर नगर आयुक्त ऋतु पूनिया, उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह आदि मौजूद थे।