अलीगढ़
जुबिन नौटियाल ने नुमाइश के कोहिनूर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी
रैपर रफ्तार की नाइट में हुए उपद्रव के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क रहा

जुबिन नौटियाल ने नुमाइश के कोहिनूर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी तो सुनने वाले संगीत की अलग ही दुनिया में पहुंच गए। करीब 80 लाख रुपये की कीमत का यह नुमाइश में अब तक बेहद कामयाब और सलीकेमंद कार्यक्रम रहा । रैपर रफ्तार की नाइट में हुए उपद्रव के चलते शुक्रवार को पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेहद सतर्क रहा। पंडाल की व्यवस्था में बदलाव किया गया। साथ ही पंडाल के बाहर भी पीएसी और आरएएफ तैनात की गई थी। रात करीब 9 बजे मंच पर जुबिन ने एंट्री ली। जुबिन को देखते ही भीड़ ने गर्मजोशी से स्वागत किया।जुबिन ने अपने लोकप्रिय गीत राम आएंगे, पेश किया तो माहौल भक्तिमय हो गया। इसके बाद जुबिन ने जादू किया, हम नवां मेरे, तू है तो मेरी सांसें चलें. बता दे कैसे मैं जीऊंगा तेरे बिना.. चलो ले चलें तुम्हें तारों के शहर में, धरती पे ये दुनिया प्यार न करने देगी, जैसे एक से बढ़कर एक लोकप्रिय गीत पेश किए, जिन्हें सुनकर श्रोता झूम उठे। पीछे की दीर्घा में दर्शक कुर्सियों पर चढ़ गए, जिससे पीछे की कुर्सियां टूट गईं। पुलिस को कई बार लाठियां फटकारनी पड़ीं।
रैपर रफ्तार नाइट में बदइंतजामी झेल चुके प्रशासन ने इस बार जुबिन नाइट के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। शाम से ही कोहिनूर मंच की ओर आने वाले रास्तों पर सख्ती कर दी गई। भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया गया। पास से ही पंडाल में प्रवेश करने दिया गया। इसके साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया। अलग-अलग दीर्घाओं में पुलिस की पिकेट तैनात की गई थी। 30 गाड़ियों के काफिले के साथ जुबिन ने नुमाइश परिसर में प्रवेश किया।