जिले की 25 सहायिका, आंगनबाड़ी के पद पर हुईं चयनित
विधिक सहायता हेतु अधिवक्ताओं का पैनल तैयार करने के लिए प्राप्त आवेदकों का साक्षात्कार 01 मार्च को
अलीगढ़ 28 फरवरी 2024 (सू0वि0) : लगभग 13 वर्ष से बंद आंगनबाड़ी भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन प्रारंभ करते हुए आज जनपद में सहायिका से आंगनबाड़ी बनी 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विकास भवन सभागार में मा0 विधायक छर्रा ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा राना ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए।बुधवार को मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में पूरे प्रदेश में चयनित लगभग 3077 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये। जिसका सजीव प्रसारण विकास भवन सभागार में भी देखा व सुना गया।जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार ने बताया कि जिले में 25 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति हो जाने के उपरांत अब आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिका की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है, जल्द ही जनपद में रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के पदों को भरे जाने की कार्रवाई आरम्भ की जाएगी।
अलीगढ़ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आमजन, पीड़ित को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीगढ में अधिवक्ताओं का पैनल तैयार करने के लिए 23 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे।अपर जिला जज, पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार नागर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पैनल के लिए जिन आवेदकगण द्वारा आवेदन किया है उनका साक्षात्कार 01 मार्च को अपरान्ह 01ः30 बजे से एडीआर भवन स्थित सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष पर लिया जायेगा। आवेदकगण साक्षात्कार में अपने समस्त मूल अभिलेखों के साथ नियत समय व स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।