अलीगढ़
सेराजेम थेरेपी कैंप में 281 लोगों ने कराई निशुल्क थेरेपी
सेराजेम से आप भी पा सकते हैँ नया जीवन = संदीप पांडे

सेराजेम थेरेपी के निशुल्क कैंप में गुरुवार को रामघाट रोड अलीगढ पर स्थित प्रकाश लोज पेट्रोल पंप के सामने, कैनरा बैंक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर गुरुवार को 281 व्यक्तियों ने सेराजेम थेरेपी का लाभ लिया । इस अवसर पर निदेशक संदीप पांडे ने बताया कि 24 जनवरी को प्रातः10 बजे अवार्ड सेरेमनी और सम्मान समारोह का कार्यक्रम रहेगा जिसमे हमारे जोनल डायरेक्टर सर प्रमोद कुमार तिवारी का सानिध्य हम सबको प्राप्त होगा । साथ ही संदीप पांडे ने आगे बताया कि आप सभी भी सेराजेम थेरेपी से नया जीवन प्राप्त कर सकते हैँ । उन्होंने आगे बताया कि सभी असाध्य रोगों की जड़ है आपकी रीढ़ की हड्डी । बचपन मे जिस प्रकार से माँ अपने बच्चे की कमर एवं रीढ़ की हड्डी की मालिश सुबह की गुनगुनी धूप में करती हैँ जिससे बच्चा स्वस्थ रहता है । अगर उसी तरह से युवावस्था में भी आपकी स्पाइन की मालिश की जाए और सुबह की धूप में बैठा जाए तो आप लम्बा स्वस्थ जीवन जी सकते हैँ । लेकिन आज कल इस तेज दौड़ भाग की जिंदगी में यह मुमकिन नही हो पा रहा है और आम व्यक्ति बुढ़ापे तक पहुँचते पहुँचते कई बीमारियों से ग्रस्त होता जा रहा है । सेराजेम थेरेपी आपकी स्पाइन पर हीट एवं मसाज का काम करती है । सेराजेम से निकलने वाली एफ आई आर रेज मनुष्य जीवन के लिए जीवन दायनी होती हैँ । आम तौर पर दवाएं रोग को जड़ से दूर नही करती हैँ और रोग को दबाने का ही कार्य करती हैँ जबकी सेराजेम थेरेपी रोग को जड़ से भगाने का कार्य करती है । संदीप पांडे ने आगे बताया कि सेराजेम थेरेपी के निशुल्क रेजिस्ट्रेशन आप अब कभी भी करा सकते हैँ । सेराजेम थेरेपी का यह कार्य रामघाट रोड अलीगढ पर स्थित प्रकाश लोज पेट्रोल पंप के सामने, कैनरा बैंक के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक यूँ ही चलता रहेगा । रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियों को 100 दिन की सेराजेम थेरेपी निशुल्क दी जायेगी । थेरेपी करने वाली इच्छुक व्यक्ति दो सफ़ेद चादर साथ लाएं । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निदेशक संदीप पांडे , बृजेश तिवारी , भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, दीपक पौल , दुष्यन्त शर्मा , नूरी कुरैशी , निशा भारद्वाज , लतेश ठाकुर , मधु भारद्वाज, सोनम , दीपिका वार्ष्णेय , सुशील वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे ।