माहेश्वरी समाज का 5157 वां वंश उत्पत्ति दिवस महेश नवमी
बड़ी धूम धाम से मनाया गया माहेश्वरी समाज सहयोग समिति द्वारा प्रभात फेरी शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.
माहेश्वरी समाज का 5157 वां वंश उत्पत्ति दिवस (महेश नवमी) को बड़ी धूम धाम से मनाया गया माहेश्वरी समाज सहयोग समिति द्वारा प्रभात फेरी(शोभा यात्रा) का आयोजन किया गया.
भोले बाबा की पूजा के बाद भोले जी को डोले में स्तापित किया गया
शोभा यात्रा में दीप प्रज्वल विनोद भंसाली जी, जी ने किया
माल्या अर्पण रामकुमार सादनी जी ने की
शुभारम्भ श्री प्रशांत सिंहल जी ने झंडी दिखाकर किया इस प्रभात फेरी(शोभा यात्रा) में डोला मथुरा से आया नासिक बैंड ने भी समा बाँध दिया
बच्चों से लेकर बड़ो तक सब पिले वस्त्र में दिखे, सबमे जोश देकते ही बन रहा था चाहे बचा हो या बूढ़ा…सब लोग नाचते गाते अपनी मस्ती में चले जा रहें थे…
समाज के लोगों यात्रा का जगह जगह फूलों और जलापन से स्वागत किया
अलीगढ माहेश्वरी समाज में पहली बार ऐसा जोश देखा गया
यह प्रभात फेरी, महेश पंचायत मंदिर सराय मानसिंह से शुरू होकर जयगंज के रास्ते होते हुए माहेश्वरी इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई इसके बाद वहाँ पर समिति द्वारा डोले की आरती की गई
इसके बाद सभी ने प्रसादी ग्रहण की…..
साथ में ठंडी ठंडी आइसक्रीम / मेंगो शेक का भी आनंद लिया
मुख्य रूप से
मयंक राठी, डॉ गोविन्द माहेश्वरी, सोनू राठी, नितिन राठी,मेहुल माहेश्वरी, दीपक जी “ज्वेलर्स”,गिर्राज गोदानी, प्रवीण जी, डॉ अनुज माहेश्वरी, डॉ श्रदा राठी, किल्लो जी, रघुवंश राठी जी, रोहित केला, नितिन, गौरंग, राजू राठी ज्वेलर्स, गजेंद्र जी, सिकी जी, गप्पू जी, दानी जी,पीयूष जी, वरुण जी, चिराग, विनोद जी, प्रतीक भंसाली,संजय माहेश्वरी,बालकिशन, लव माहेश्वरी,विपुल मोहता,ध्रुव माहेश्वरी, शुभम आदि